Business: इस साल का बजट आम जनता के लिए बेहद खास रहा है। जिसमें टेक्स को लेकर भी बड़ी घोषणाएं की गई। ऐसे ही बजट 2023 (Budget 2023 for Startups) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से देश में स्टार्टअप्स को प्रमोट करने को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए हैं, जिसमें वित्त वर्ष 2024 तक इनकम टैक्स बेनिफिट्स और नुकसान अगले 10 साल तक के लिए कैरी फॉरवर्ड शामिल था।
बजट के इन प्रस्तावों को देश में छोटे उद्योगों को बढ़ाने और स्टार्टअप कल्चर को मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। आइये जानते है स्टार्टअप्स के लिए बजट 2023 में क्या रहा खास।
ये ऐलान किए गए
आम बजट में वित्त मंत्री ने स्टार्टअप्स (Budget 2023 for Startups) के लिए इमकन टैक्स बेनिफिट्स का लाभ बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 तक करने का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ अब स्टार्टअप के लिए नुकसान को कैरी फॉरवर्ड करने की सीमा को 7 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया है।
भारत स्टार्टअप मामले में तीसरे नंबर पर
वित्त मंत्री ने बताया कि उद्यमिता देश के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। हमने स्टार्ट-अप के लिए कई उपाय किए हैं और उनके परिणाम सामने आए हैं। भारत अब वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप इकोसिस्टम में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, मध्यम आय वर्ग वाले देशों में इनोवेशन क्वालिटी इंडेक्स में दूसरे नंबर पर है।
इस स्टार्टअप को बढ़ाया जाएगा
केंद्र सरकार की ओर से बजट में घोषणा की गई कि एक एग्रीकल्चर एक्सीलरेटर फंड (Agriculture Accelerator Fund) सेट अप किया जाएगा। इसका उद्देश्य देश में युवा उद्यमियों एग्रीकल्चर क्षेत्र में स्टार्टअप करने के लिए प्रमोट करना है। साथ ही किसानों को कम लागत पर अच्छी वस्तुएं उपलब्ध कराना है।
Read More- India Defence Budget 2023: सरकार ने एक बार फिर बढ़ाया रक्षा बजट, जानें क्या है आंकड़े
Comments (0)