जून का महीना जाने वाला है और जुलाई से नए माह की शुरुआत हो रही है। ऐसे में हर बार की तरह ही कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। रसोई गैस, कमर्शियल गैस, CNG-PNG समेत कई चीजों के दामों में ओर रूल में बदलाव होने वाला है। जुलाई महीने में होने वाले यह बदलाव आम आदमी की जेब पर असर डालेंगे। आइए जानते हैं एक जुलाई से आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है।
रसोई गैस की कीमतें कम हो सकती है
देश की सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से हर महीने LPG गैस की कीमत तय की जाती है या फिर संशोधित की जाती है। इस बार भी 1 तारीख को LPG गैस की कीमत में बदलाव होने की उम्मीद जताई जा रही है। मई और अप्रैल के दौरान 19 किलो वाले कमर्शियल यूज वाले गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी, लेकिन 14 किलो वाले गैस सिलेंडरों के दाम नहीं बदले गए थे। इस कारण इस बार संभावना है कि रसोई गैस की कीमतें कम हो सकती है।TCS चार्ज वसूला जाएगा
विदेश में क्रेडिट के द्वारा खर्च करने पर TCS लागू किये जाने का प्रावधान है, जो 1 जुलाई 2023 से लागू होगा। इसके तहत 7 लाख से ज्यादा के खर्च पर 20 प्रतिशत तक TCS चार्ज वसूला जाएगा, लेकिन एजुकेशन और चिकित्सा के लिए यह चार्ज घटकर 5 प्रतिशत हो जाएगा। वहीं विदेश में एजुकेशन लोन पर ले रहे हैं तो ये चार्ज और घटकर 0.5 प्रतिशत रह जाएगा।CNG और PNG के दामों में बदलाव
हर महीने की तरह इस महीने भी CNG और PNG की कीमतों में बदलाव हो सकता है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोलियम कंपनियां पहली तारीख को गैस की कीमत में बदलाव करती हैं।ITR फाइल करें
हर टैक्सपेयर्स को ITR फाइल करनी होती है। जुलाई में इनकमट टैक्स रिटर्न भरने की लास्ट डेट समाप्त हो रही है। ऐसे में अगर आपने अभी तक ITR फाइल नहीं किया है तो 31 जुलाई तक इसे फाइल कर लें।Read More: 2000 रुपये के बैंक नोट वापस लेने से अर्थव्यवस्था पर नहीं हुआ कोई नकारात्मक असर: RBI Governor
Comments (0)