भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। एशियाई बाजारों में गिरावट के चलते भारतीय बाजारों में लाल निशान के साथ ट्रेड की शुरुआत हुई है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 360 अंकों की तेजी से साथ 59,815 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी 114 अंकों की तेजी के साथ 17,842 अंको पर ट्रेड की शुरुआत हुई हैं। बैंक निफ्टी भी 1.15 प्रतिशत गिरकर 37,694 अंको पर ट्रेड कर रहा है।
निफ्टी का हाल
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 13 शेयरों में तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार हो रहा है और 37 शेयर ऐसे हैं जहां गिरावट के लाल निशान में कारोबार हो रहा है। जबकि सेसेंक्स के 30 शेयरों में केवल 5 शेयर हरे निशान में तो 25 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।
सेक्टरवार बाजार
सेक्टरवार बाजार में तेजी वाले शेयर देखें तो एनर्जी मेटल्स को छड़ कर सभी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। हालांकि स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में भी तेजी है। बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा जैसे सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिल रही हैं।
ये भी पढ़े-
कटनी में बना प्रदेश का सबसे ऊंचा ब्रिज, ऊंचाई 18 मीटर से ज्यादा
ऊपर जाने वाले शेयर
आज के कारोबार में ऊपर जाने वाले शेयर देखें तो टाटा स्टील 1.73 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.84 प्रतिशत, लार्सन 0.63 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.54 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.29 प्रतिशत, बजाज फाइनैंस 0.28 प्रतिशत, पावर ग्रिड 0.19 प्रतिशत, एसबीआई 0.07 प्रतिशत की उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
ये भी पढ़े-
रंगरेजियत से बाहर हकीकत देखिये
नीचें आने वाले शेयर
एचडीएफसी बैंक 1.29 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.11 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 0.91 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.75 प्रतिशत, विप्रो 0.64 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.61 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
Comments (0)