Gold Silver Price : शादियों का सीजन शुरु हो गया है। जिसके चलते सराफा बाजार में हलचल बढ़ गई है। लोग जमकर सोने चांदी के गहनों की खरीदारी कर रहे है। ऐसे में आज आपके लिए सस्ते में गहने खरीदने का बेहतर मौका है। मार्केटिंग की पापुलर वेबसाइट बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार आज सोने और चांदी के कीमतों में भारी गिरावट आई है। आज सोना 464 रुपये जबकि, चांदी 1000 रुपये टूट गई है। तो बाजर जाने से पहले जान लें आज के भाव।
इन राज्यों में सस्ता हुआ सोना
दो दिनों की स्थिरता के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाजारों में सोना चांदी के भाव गिरे हैं। कल के मुकाबले सोने के रेट डाउन हुए हैं। ये पिछले कुछ दिन के मुकाबले बड़ी गिरावट है। 24 कैरेट का 8 ग्राम गोल्ड आज 464 रुपये और 1 किलो प्योर सिल्वर की कीमत 1000 रुपये कम हो गई है। हालांकि 10 दिन पहले की बात की जाए तो 14 दिसंबर को सोना 42,952 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,000 रुपये प्रति किलो थी। READ MORE- old coin: आपके अगर ये पुराना सिक्का है तो घर बैठे कमा सकते हैं 5 लाख रुपये, जानें पूरा प्रोसेस
जानें आज गोल्ड का रेट क्या है?
इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर समेत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों की बात करें तो आज वहां की बाजारों में सोने के दाम कुछ इस तरह रहेंगे।
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,063 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 40,504 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,316 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 42,528 रुपये
चांदी इतने रुपये सस्ता
चांदी के रेट की बात करें तो इसमें भी पिछले कई दिनों से उछाल आ रहा है। हालांकि कल के मुकाबले चांदी 1000 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है। कल चांदी के भाव 74,700 रुपये प्रति किलो पर थे, जो आज 73,700 पर पहुंच गए हैं। वहीं एक ग्राम की बात करें तो आज चांदी बाजार में 73.7 रुपये ग्राम बिकेगी।
Comments (0)