SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(State Bank of India) ने हाल ही मे एक लॉन्ग ड्यूरेशन फन्ड पेश किया है। जिसमें बैंक कई तरह के प्रोफिट दे रहा है। इसलिए इसे फिक्स्ड डिपॉजिट(Fixed Deposite) से भी बेहतर माना जा रहा है। यदि आप SBI के इस फन्ड में इन्वेस्ट करने वाले है तो पहले इसके बारे में अच्छे से जान ले।
अगर आप fixed Income चाहते हैं, तो यह इन्वेस्ट करने का अच्छा मौका है। SBI Mutual Fund ने यह लॉन्ग ड्यूरेशन फंड इन्ट्रोड्यू किया है। माना जा रहा है कि ये FD से भी ज्यादा benefit देगा। साथ ही यह एक ओपन-एंडेड डेट स्कीम है, जो इन्वेस्टर्स को लंबी अवधि में एक नियमित आय उपलब्ध कराएगी।
20 दिसंबर है ऑफर का अंतिम दिन
आपको बता दें कि SBI लॉन्ग ड्यूरेशन फंड न्यू फंड ऑफर (NFO) 12 दिसंबर, 2022 को खुल रहा है और 20 दिसंबर, 2022 को बंद होगा। इन्वेस्टर्स हर सात साल में इसके फ्लोर को रीसेट कर सकते हैं।

क्या खास है इस फंड में
एसबीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड इसलिए भी है, क्योंकि यह फंड मुख्य रूप से लंबी अवधि की सरकारी प्रतिभूतियों (जी-सेक) में निवेश करेगा और रोल डाउन रणनीति के तहत मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा। इसके अलावा, बाद के समय में इससे कम अवधि के जी-सेक में निवेश किया जा सकता है।
मेच्योरिटी वाले बाकी निवेश विकल्पों की तुलना में यह फंड इंडेक्सेशन लाभ के कारण पुनर्निवेश के जोखिम को कम करने और टैक्स में छूट हासिल करने में भी मदद करता है। इसके अलावा, ओपन-एंडेड फंड होने के नाते यह निवेशकों को किसी भी समय अपने निवेश को वापस लेने की सुविधा देता है। हालांकि, निवेश वापस लेने पर यह मौजूदा पुनर्खरीद मूल्य पर वापस होगा।
इतने रूपये तक कर सकते है निवेश
SBI लॉन्ग ड्यूरेशन फंड के लिए आवश्यक न्यूनतम आवेदन राशि 5,000 रुपये रखी गई है और उसके बाद 1 रुपये के गुणकों में है। स्कीम का बेंचमार्क क्रिसिल लॉन्ग है और यह उच्च ब्याज दर के साथ मध्यम क्रेडिट जोखिम देता है।
कैसे मिलेगा FD से भी ज्यादा रीटर्न
दरअस SBI लॉन्ग ड्यूरेशन फंड किसी फिक्स्ड डिपॉजिट से बेहतर फंड है, क्योंकि इससे मिलने वाला रिटर्न मार्केट-लिंक्ड होगा, यानी कि मार्केट के हिसाब से इसका स्कोर बेहतर है। इस हिसाब से एसबीआई टैक्स-फ्री बॉन्ड्स से लगभग 5.29% रिटर्न मिलने का अनुमान है। वहीं, यह तीन साल के बाद 20% पोस्ट-इंडेक्सेशन बेनिफिट के साथ आता है। दूसरी तरफ, पांच साल की अवधि के लिए FD की दरें 6.40 प्रतिशत और 7.10 प्रतिशत तय की गई हैं। साथ ही SBI FD ब्याज पर स्लैब रेट से टैक्स लगता है। इस तरह एसबीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड कई मामलों में बेहतर है।
(Note- यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है, निवेश से पहले एक्सपर्ट से राय जरूर ले।)
ये भी पढ़ें- Fixed Deposit: ये बैंक दे रहें FD पर ज्यादा interest, जानें कितना मिलेगा ब्याज
Comments (0)