अगले वित्त वर्ष के बजट 2023-24 के लिए तैयारियां जोरो-शोरो पर शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट-पूर्व बैठकें शुरू करेंगी। सबसे पहले वित्त मंत्री उद्योग जगत के जानकारों और इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री के साथ जलवायु परिवर्तन क्षेत्र के एक्सपर्ट्स से मुलाकात करेंगी।
वित्त मंत्रालय की तरफ से ट्वीट कर ये जानकारी दी कि ये बैठकें वर्चुअल माध्यम से होंगी और इनमें हितधारक 2023-24 के बजट के लिए सुझाव देंगे। वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, "वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2023 का बजट पूर्व विचार-विमर्श सबसे पहले उद्योग जगत के अगुवाओं और अवसंरचना तथा जलवायु परिवर्तन के विशेषज्ञों के साथ दो समूहों में करेंगी। इसका आयोजन 21 नवंबर 2022 को होगा।
ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आज से 4 दिवसीय रायपुर दौरे पर
जानकारी के अनुसार, 4 दिनों तक वित्त मंत्री की अलग अलग क्षेत्रों के जानकारों के साथ कुल 7 बैठकें होंगी। वित्त मंत्री 22 नवंबर को कृषि एवं कृषि प्रसंस्करण उद्योग के लोगों, वित्तीय क्षेत्र एवं पूंजी बाजार के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी। 24 नवंबर को वह सर्विस सेक्टर और व्यापार संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल एवं साफ-सफाई समेत सामाजिक क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बैठकें करेंगी। निर्मला सीतारमण व्यापार संघों के प्रतिनिधियों और अर्थशास्त्रियों के साथ 28 नवंबर को बजट-पूर्व बैठक करेंगी।
Comments (0)