अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है और साल का पांचवा महीना शुरु होने वाला है। ऐसे अगर बैंक से जुड़े किसी भी काम को निपटाने के लिए अभी से प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लें कि मई में बैंक में कितने दिन का अवकाश रहने वाले हैं।
महीने कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे
केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई महीने की बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। RBI की लिस्ट के अनुसार इस महीने कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको कोई जरुरी काम निपटाना है को उसे पहले प्लान करके निपटा लें।
मई के पहले चार दिन लगातार छुट्टियां रहेगी
आपको बता दें कि छुट्टियों की लिस्ट राज्यों के आधार पर तय होती है। हर राज्य में उसके लोकल त्योहारों के मुताबिक छुट्टियां दी जाती है। RBI की मई महीने की लिस्ट के मुताबित मई के पहले चार दिन लगातार छुट्टियां रहेगी। ऐसे में अगर आपकों इन चार दिनों में कुछ जरुरी काम करना है तो अप्रैल के महीने में ही कर लें।
ये भी पढ़े-
सदस्यता अभियान में कांग्रेस अपने दिए हुए टारगेट से ही पिछड़ती हुई नजर आ रही, बीजेपी ने ली चुटकी
इतने दिन रहेंगे बैंक बंद-
- 1 मई - मजदूर दिवस, महाराष्ट्र दिवस, रविवार (पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे)
- 2 मई - भगवान श्री परशुराम जयंती( कई राज्यों में अवकाश)
- 3 मई - ईद-उल-फितर (पूरे देश में अवकाश), बसवा जयंती (कर्नाटक)
- 4 मई - ईद-उल-फितर (तेलंगाना)
- 8 मई - रविवार
- 9 मई - गुरु रवींद्रनाथ जयंती (पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा)
- 14 मई - दूसरा शनिवार
- 15 मई - रविवार
- 16 मई - बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
- 22 मई - रविवार
- 24 मई - काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)
- 28 मई - चौथा शनिवार
- 29 मई - रविवार
ये भी पढ़े-
खरगोन में कर्फ्यू में बेवजह घूम रहे लोगों से सफाई करवा रही पुलिस, निवासी जमकर कर रहे तारीफ
Comments (0)