अगर आप अपना EPF क्लेम करते है और वो किसी न किसी कारण से रिजेक्ट हो रहा है तो यह खबर आपके लिए है। अब आपका EPF क्लेम रिजेक्ट नहीं होगा। क्योंकि Employees’ Provident Fund Organisation ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को हाल ही में नई गाइडलाइन जारी की हैं। जिसमें सभी जिम्मेदार अधिकारियों को कोई भी क्लेम रिजेक्ट न हो इसके स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
EPFO के मुताबिक, दावों को जल्द से जल्द प्रोसेस किया जाए और एक ही दावे को कई आधारों पर खारिज न किया जाए। आगे EPFO ने कहा है कि हर क्लेम की पहली बार में पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए और सदस्य को पहली बार में रिजेक्शन के कारणों के बारे में सूचित किया जाना चाहिए। बता दें अक्सर दावों को अलग-अलग आधारों पर बार-बार खारिज करने की कई शिकायतें मिलती हैं।
ये भी पढ़े- गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम को लेकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर कसा तंज
EPFO के नए निर्देशों के अनुसार, फील्ड कार्यालयों से यह भी अपेक्षा की जाएगी कि वे समान PF क्लेम्स की मासिक रिजेक्शन पर एक रिपोर्ट जोनल ऑफिस को समीक्षा के लिए भेजेंगे। तय समय के अंदर क्लेम प्रोसेस किया जाना चाहिए। वहीं आदेश में यह भी कहा गया कि ये भी देखा गया है कि कई मामलों में दावों को एक विशेष कारण से खारिज कर दिया गया और जब इसे सुधार के बाद फिर से जमा किया गया था तो इसे फिर अन्य या अलग कारणों से खारिज कर दिया गया।
Comments (0)