Share Market: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज साल 2022 के आखिरी कारोबारी दिन तेजी के साथ हुई हैं। ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में ये तेजी देखी जा रही है। BSE सेंसेक्स 195 अंकों की उछाल के साथ 61,329 तो NSE का निफ्टी 57 अंकों के उछाल के साथ 18,248 अंकों पर खुला है।
सेक्टर के शेयरों का हाल
बाजार में आज FMCG को छोड़कर सभी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है। बैंकिंग, IT, मेटल्स, एनर्जी, INFRA जैसे सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है। ऑयल एंड गैस के साथ फार्मा सेक्टर में भी खरीदी देखी जा रही है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखी जा रही है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 शेयर गिरावट के साथ और 19 शेयर तेजी के साथ आज कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में 35 शेयर तेजी के साथ तो 15 शेयरों में गिरावट देखी जी रही है।
तेजी में रहने वाले शेयर
आज जिन शेयरों में तेजी है वो इस तरह से हैं। बजाज फाइनैंस 2.18 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.03 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.43 प्रतिशत, SBI 1.22 प्रतिशत, विप्रो 1.13 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.06 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.93 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 0.91 प्रतिशत, लार्सन 0.68 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
गिरावट वाले शेयर
जिन शेयरों में गिरावट है उनमें एशियन पेंट्स 0.56 प्रतिशत, HDFC बैंक 0.41 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.28 प्रतिशत, महिंद्रा 0.25 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.25 प्रतिशत, ICICI बैंक 0.24 प्रतिशत, ITC 0.15 प्रतिशत, नेस्ले 0.12 प्रतिशत, सन फार्मा 0.11 प्रतिशत, HDFC 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
ये भी पढ़े- Rishabh Pant: ऋषभ पंत की कार का हुआ एक्सीडेंट, क्रिकेटर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Comments (0)