हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 133 अंक तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25 अंको की तेजी के साथ खुला है।
बाजार की शुरुआत
आज के ट्रेड में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई है। ओपनिंग के समय सेंसेक्स 133 अंक यानी 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 54,459 पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 25 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के बाद 16,316 पर खुला है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स निफ्टी में और तेजी देखी गई। लेकिन फिर बाजार लाल निशान में आ गया। अब बाजार कभी हरे तो कभी लाल निशान में कारोबार कर रहा है।
निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं तो 11 लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। आज निफ्टी के 50 में से 33 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं तो 17 लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। बाजार में बैंकिंग, ऑटो, फर्मा सेक्टर के शेयरों में तेजी है तो मेटल्स, एनर्जी, मीडिया और एफएमसीजी सेक्टर शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
चढ़ने वाले शेयर
आज के सबसे अधिक चढ़ने वाले शेयरों में मारुति सुजुकि 3.08 प्रतिशत, महिंद्रा 2.59 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.82 प्रतिशत, टाइटन 1.66 प्रतिशत, नेस्ले 1.32 प्रतिशत, डॉ. रेड्डी 1.25 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.24 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है।
ये भी पढ़े- मंकीपॉक्स को लेकर एमपी के सभी जिलों में अलर्ट जारी, विदेश से लौटे यात्रियों की विशेष निगरानी के निर्देश
गिरने वाले शेयर
टाटा स्टील के शेयर में 10 प्रतिशत, आईटीसी 1.93 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.56 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.40 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.26 प्रतिशत के साथ ट्रेड कर रहा है।
ये भी पढ़े- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 मई को दंतेश्वरी माई के दर्शन कर उन्हें चढ़ाएंगे 11 हजार मीटर की चुनरी
Comments (0)