भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए लगातार नई-नई सुविधाएं बढ़ाता जा रहा है। इसके बीच अब रेलवे ट्रेनो में एक बहत ही खास सीट शुरु करने जा रहा है। इस सीट से उन महिला यात्रियों को सुविधा होगी जो अपने छोटे बच्चे के साथ सफर करती हैं। रेलवे ने छोटे बच्चें को ले जाने के लिए ट्रेन में एक सीट पर बच्चे के लिए अलग बर्थ दी है। इस बर्थ को बेबी बर्थ कहा जा रहा है।
लखनऊ रेलवे ने मदर्स-डे पर महिलाओं को ये सौगात दी है
बता दें कि लखनऊ रेलवे ने मदर्स-डे पर महिलाओं को ये सौगात दी है। इसकी शुरुआत सोमवार को लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली कोच लखनऊ मेल में की गई है। रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ट्रेन के AC-3 कोच में दो सीटों पर बेबी बर्थ लगाई है।
बेबी बर्थ के कारण महिलाओं को सीट पर ज्यादा स्पेश मिलेगा
इस बेबी बर्थ को नॉर्मल सीट के साथ जोड़ा है। बेबी बर्थ के कारण महिलाओं को सीट पर ज्यादा स्पेश मिलेगा। इस पर महिलाएं अपने बच्चे को आसानी से सुली सकती है। बेबी बर्थ के कार्नर पर स्टॉपर लगाया गया है, जिससे बच्चे ते गिरने का खतरी भी नहीं रहेगा।
ये भी पढ़े- सुप्रीम कोर्ट का आदेश- मप्र में बिना OBC आरक्षण के ही होंगे स्थानीय और निकाय चुनाव
रेलवे ने इस बर्थ को एक पहल के रुप में शुरु किया है
बेबी बर्थ की खास बात है कि ये सीट फोल्ड हो जाती है। जब आपको इसकी जरुरत पड़े तो बर्थ को खोल लें नही तो उसे फोल्ड करके सीट के नीचें किया जा सकता है। ये सीट केवल ट्रेन की लॉअर सीट में ही लगाई गई है। फिलहाल रेलवे ने इस बर्थ को एक पहल के रुप में शुरु किया है। इसे अभी एक ही ट्रेन में लगाया गया है। अभी तक रेलवे ने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़े- पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर मध्य प्रदेश में जल संकट से छुटकारा पाने के लिए होगा अमृत सरोवर का निर्माण
Comments (0)