Digit Insurance कंपनी शेयर बाजार ( Share Market) में लिस्टिंग की तैयारी में है। फेयरफैक्स (Fairfax) के निवेश वाली गो डिजिट इंश्योरेंस (Digit Insurance) कंपनी में आईपीओ (IPO) की मंजुरी के लिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी ( SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कर दिया है। कंपनी बाजार से पैसा जुटाने के लिए 3500 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आने वाली है।
Digit ने आईपीओ लाने के लिए मार्गन स्टैनले (Morgan Stanley) और आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज (ICICI Securities) को आईपीओ का बुकरनर नियुक्त किया है।
आपको बता दें कि Go Digit Insurance के IPO में नए इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल हो सकते हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि गो डिजिट इंश्योरेंस आईपीओ के नए शेयर के जरिये 1,250 करोड़ रुपये जारी करेगी, जबकि 10.94 करोड़ शेयर (Offer For Sale) के तहत बेचे जाएंगे।
Digit Insurance के ब्रांड अम्बैसडर विराट कोहली है साथ ही वो इस कंपनी के निवेशक भी हैं। इस कंपनी की स्थापना 2017 में कामेश गोयल ने की थी। Digit Insurance में कनाडा के अरबपति प्रेम वातसा की Fairfax Group भी निवेशित है।
क्या हैं GO Digit और IPO
Go Digit एक प्राइवेट इंडिपेंडेंट कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2016 में बेंगलुरू में हुई थी। यह कंपनी हेल्थ, यात्रा ऑटो और अन्य कई तरह के बीमा प्रदान करता है। यह कवर खरीदने, दावे जमा करने और भुगतान प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान बनाकर अपने ग्राहकों का विस्तार करने की कोशिश कर रहा है।
ये भी पढ़े- आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
आईपीओ (IPO) से तात्पर्य प्रारंभिक पब्लिक पेशकश (Initial Public Offering) से है। आईपीओ एक कंपनी के द्वारा लाया जाता है। आईपीओ के जरिए एक कंपनी स्टॉक मार्केट में शेयर के बदले लोगों से धन उठाती है। कोई भी कंपनी जब अपने शेयर को पहली बार पब्लिक के लिए लेकर आती है, उसे ही आईपीओ कहा जाता है।
Comments (0)