हिडनबर्ग रिपोर्ट (hindenburg report) के सामने आने के बाद से गौतम अडानी लगातार अरबपतियों की लिस्ट में नीचे फिसलते जा रहे थे। लेकिन बीते कुछ दिनों से अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है। बता दें कि फरवरी के अंत में उनकी संपत्ति घटकर 37.7 अरब डॉलर रह गई थी और वे 34वें नंबर पर आ गए थे (Gautam Adani Net Worth)। जहां से कुछ ही दिनों में उन्होंने 12 पायदान की छलांग लगा दी है।
24 घंटे में 1.97 अरब डॉलर की बढ़त
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, अडानी की संपत्ति में बीते 24 घंटों में 1.97 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। उनका नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) बढ़कर 54 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। जिसके चलते वह अरबपतियों की लिस्ट में 12 पायदान की उछाल के साथ 22वें पायदान पर पहुंच गए है।
एक हफ्ते में बढ़े शेयर
बुधवार को अडानी के पांच शेयरों में अपर सर्किट लगा था और अन्य सभी स्टॉक्स हरे निशान पर बंद हुए थे। वहीं गुरुवार यानि की आज भी शेयर बाजार में कारोबार के दौरान भी तीन शेयरों में अपर सर्किट लगा। Adani Green Energy Ltd 5% से उछलकर 650.20 रुपये पर, Adani Total Gas Ltd 5.00% से ऊपर 904.40 रुपये पर, Adani Transmission Ltd भी 5.00% उछाल के साथ 861.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
गहलोत के मंत्री के बेटे ने राहुल गांधी को बताया सिरफिरा, बोले – वो इटली को मातृभूमि मानते हैं
Comments (0)