Business: केंद्र सरकार जल्द दो सेमीकंडक्टर बनाने की यूनिट को मंजूदी दे सकती है। इलेक्ट्रॉनिक और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने कहा है कि सरकार 1.53 लाख करोड़ रुपये निवेश वाले पांच सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने के प्रस्ताव में से दो को जल्द मंजूरी देने वाली है, जिसके बाद इन प्रोजेक्ट को पूरा होने में एक या फिर दो साल का समय लग सकता है।
सरकार ने किया था 76 हजार करोड़ के इंसेंटिव स्कीम का ऐलान
सरकार ने पिछले साल दिसंबर में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले यूनिट्स को बढ़ावा देने के लिए 76,000 करोड़ रूपए के इंसेंटिव स्कीम का ऐलान किया था। सितंबर 2022 में सेमीकंडक्टर फैब की स्थापना के लिए सभी टेक्नोलॉजी नोड्स में लागत का 50 प्रतिशत की वित्तीय सहायता का ऐलान किया था, जो कि पहले 30 से 50 प्रतिशत के बीच था।
चिप डिजाइन का बेस हुआ तैयार
चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने आगे बताया कि सेमीकंडक्टर यूनिट के अतिरिक्त सरकार को 100 से अधिक चिप डिजाइन करने के वाले स्टार्टअप से आवेदन मिले हैं। देश में चिप डिजाइन को लेकर बेस स्थापित हो चुका है और हम यहां से तेजी आगे बढ़ सकते हैं।
ये कंपनियां करेगी निवेश
भारतीय कंपनी वेदांता और ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत में सेमीकंडक्टर और डिसप्ले बनाने के लिए ज्वाइंट वेंचर किया है। इसके तहत 1.54 लाख करोड़ का निवेश दोनों कंपनियां करेंगी।
मोबाइल एक्सपोर्ट को भी मिल रहा बढ़ावा
चंद्रशेखर ने आगे कहा कि देश में स्मार्टफोन पीएलआई के जरिए मोबाइल एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिल रहा है। जल्द ही देश का मोबाइल एक्सपोर्ट 1,00,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू सकता है। चालू वित्त वर्ष में ये 85,000 करोड़ से लेकर 90,000 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है, जो कि पिछले साल से दोगुना है।
Read More- देश के किसानों के लिए PM Modi ने खोला खुशियों का पिटारा, देश का कृषि बजट 9 साल में 5 गुना बढ़ा
Comments (0)