Business: कच्चे तेल की घटती कीमतों के बीच केंद्र सरकार ने सोमवार को विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) कम करने का फैसला किया है। इसके बाद अब घरेलू कच्चे तेल पर 3,500 रुपये प्रति टन का विंडफॉल टैक्स लगाया जाएगा, जोकि पहले 4,400 रुपये प्रतिटन था। हालांकि, सरकार द्वारा डीजल पर लगने वाला निर्यात कर 0.50 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर एक रुपये प्रति लीटर कर दिया है। सरकारी अधिकारियों की ओर से बताया गया कि टैक्स केवल उसी मुनाफे पर लगाया जा रहा है, जो वैश्विक बाजारों में कीमत बढ़ने के कारण कंपनियों को हो रहा है।
पेट्रोल और एटीएफ पर राहत
सरकार की ओर से पेट्रोल और एटीएफ पर राहत को बरकरार रखा गया है। इन दोनों पर निर्यात शुल्क को शून्य ही रखने का फैसला किया है। इससे देश में घरेलू कच्चा तेल का उत्पादन करने वाली कंपनी ओएनजीसी को राहत मिलेगी। इससे पहले की समीक्षा बैठक में कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 50 रुपये प्रति टन बढ़ाकर 4,350 रुपये प्रति टन से 4,400 रुपये प्रति टन कर दिया था।
कच्चे तेल के दाम में गिरावट
अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैक डूबने और यूरोप में क्रेडिट सुइस पर संकट आने के चलते वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। इस कारण ब्रेंट क्रूड का दाम 75 डॉलर प्रति बैरल से भी कम हो गया है। दो हफ्ते पहले इसका दाम 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब था।
Windfall Tax घटाया
पिछले साल जुलाई में सरकार की ओर से तेल कंपनियों को अचानक हुए मुनाफे के कारण विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) लगाया गया था। उस समय डीजल के निर्यात पर 6 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल एवं एटीएफ पर निर्यात शुल्क 13 रुपये प्रति लीटर था। कच्चे तेल पर विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स 23,250 रुपये प्रति टन था। विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स की पहली समीक्षा बैठक में पेट्रोल पर निर्यात शुल्क को घटाकर शून्य कर दिया कर दिया था।
Read More- Twitter: ट्विटर का एल्गोरिदम जल्द होगा पब्लिक के लिए ओपन, Elon Musk ने ट्वीट कर बताई तारीख
Comments (0)