मुदरई की एक आईटी कंपनी ने कर्माचियों को अपने साथ बनाए रखने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। मुदरई की आईटी फर्म श्री मूकाम्बिका इंफोसॉल्यूशन्स अपने कर्मचारियों को फ्री मैच मेकिंग सर्विस देता है। और अगर उनकी शादी हो जाती है तो सैलरी भी बढ़ाई जाती है।
करीब 40 प्रतिशत कर्मचारी कम से कम 5 सालों से कंपनी के साथ जुड़े हैं
श्री मूकाम्बिका इंफोसॉल्यूशन्स प्राइवेटली हेल्ड ग्लोबल टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है जो अमेरिका के कस्टमर्स को सर्विस देता है। कंपनी में लगभग 750 कर्मचारी हैं। इसमें से करीब 40 प्रतिशत कर्मचारी कम से कम 5 सालों से कंपनी के साथ जुड़े हैं।
कर्मचारियों की बढ़ती संख्या की वजह से कंपनी 2010 में मदुरई में शिफ्ट हो गई
इस कंपनी की शुरुआत 2006 में शिवकाशी में हुई थी। कर्मचारियों की बढ़ती संख्या की वजह से कंपनी 2010 में मदुरई में शिफ्ट हो गई जबकि उस वक्त तमिलनाडु की ज्यादातर कंपनियां चेन्नई में अपना बेस बनाने में जुटी हुई थी।
कंपनी अपने कर्मचारियों को साल में दो बार 6-8 प्रतिशत सैलरी हाइक देती है
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने कई सालों से अपने एट्रिश रेट को 10 प्रतिशत से नीचे रखा है। कंपनी अपने कर्मचारियों को साल में दो बार 6-8 प्रतिशत सैलरी हाइक देती है।
ये भी पढ़े-
7 मई को सौंपा जाएंगा NCRTC को RRTS का पहला ट्रेनसेट
कंपनी ने शुरुआत से ही शादी पर सैलरी हाइक देना शुरु किया था
कंपनी के फाउंडर एमपी सेल्वगणेश ने कहा कि , कर्मचारी मेरे साथ एक भाई की तरह व्यवहार करते हैं। परेशानी होने पर सीधे संपर्क करते हें। कंपनी ने शुरुआत से ही शादी पर सैलरी हाइक देना शुरु किया था। फिर मैच मेकिंग सर्विस फ्री में देना शुरु किया है।
ये भी पढ़े-
जेट एयरवेज एक फिर उड़ान भरने के लिए तैयार, 3 साल बाद भरी उड़ान
Comments (0)