Post Office scheme: साल 2023 शुरु होने वाला है। ऐसे में अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में इन्वेस्ट करना चाहते है तो (Post Office scheme) उससे पहले इन स्कीमों को जान लें। केंद्र सरकार की ओर से छोटी बचत योजनाओं की ब्याज में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसका (Post Office scheme) फायदा उन लोगों को अधिक होगा, जो बचत करने के लिए सरकारी बचत योजनाएं जैसे किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और पोस्ट की टर्म डिपाजिट पर निर्भर करते हैं।
इस बढ़ोतरी के बाद जमाकर्ताओं को छोटी बचत योजनाओं पर (Post Office scheme) आठ प्रतिशत तक का ब्याज मिल रहा है। 2022 में सरकार की ओर से सितंबर के बाद दिसंबर में लगातार दूसरी तिमाही में ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। इससे पहले सरकार ने आखिरी बार जनवरी 2019 में ब्याज दर में इजाफा किया गया था।

READ MORE- PM Kisan Yojana: किसानों को इस दिन मिलेंगे 13वीं किस्त के पैसे
जनवरी- मार्च 2023 के लिए नई ब्याज दरें
- एक साल के टर्म डिपाजिट - 6.6 प्रतिशत
- दो साल के टर्म डिपाजिट - 6.8 प्रतिशत
- तीन साल के टर्म डिपाजिट - 6.9 प्रतिशत
- पांच साल के टर्म डिपाजिट - 7.0 प्रतिशत
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स (NSC) - 7.0 प्रतिशत
- किसान विकास पत्र (KVP) - 7.2 प्रतिशत
- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) - 8.0 प्रतिशत
इन बचत योजनों में नहीं बढ़ीं ब्याज दरें
बता दें कि, सरकार ने इस बार छोटी बढ़त योजनाओं में पब्लिक प्रोविडेंड फंड, सुकन्या समृद्धि योजना और पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा की ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। मौजूदा समय में पब्लिक प्रोविडेंड फंड पर 7.1 प्रतिशत, सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 प्रतिशत और पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा की ब्याज पर 5.8 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
READ MORE- Income Tax: इनकम टैक्स जमा करने की लास्ट डेट आज, जल्द फाइल करे ITR
Comments (0)