देश के तेल कंपनियों ने एक जुलाई 2023 को पेट्रोल और डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए हैं। कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखा जा रहा है। हालांकि अभी देश की राजधानी समेत कई महानगरों में ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। नई दिल्लीी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर प्रति लीटर बिक रहा है।
जानें किन-किन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 6 पैसे बढ़कर 96.64 रुपये और डीजल 7 पैसे बढ़कर 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा, गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल के दाम 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये पर स्थिर हैं। प्रयागराज में पेट्रोल 33 पैसे घटकर 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर है। राजस्थाेन के जयपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 57 पैसे बढ़कर 108.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 51 पैसे बढ़कर 93.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बिहार के पटना में एक लीटर पेट्रोल 6 पैसे बढ़कर 107.30 रुपये और डीजल 94.09 रुपये प्रति लीटर है।मेट्रो सिटीज में ईंधन के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर
Read More: आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर, जूते-चप्पलों से लेकर बैंकिंग तक, आज से बदल जाएंगे ये नियम
Comments (0)