Business: अगर आप भी सस्ते टिकट में फ्लाइट का सफर करना चाहते हैं, तो आज आपके लिए लास्ट मौका है। दरअसल Indigo की तीन दिनों की विंटर सेल आज खत्म होने जा रही हैं। इंडिगो का ये स्पेशल ऑफर (Indigo Special Offer) सिर्फ आज तक के लिए है। Indigo ने 22 दिसंबर को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए विशेष हॉलिडे सेल का ऐलान किया था।
ये है इंडिगो का ऑफर
Indigo ने अपनी Website पर जानकारी देते हुए पोस्ट किया है कि 'यह ऑफर इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) द्वारा 23 दिसंबर, 2022 को सुबह 06:00 बजे से 25 दिसंबर, 2022 को 23:59 घंटे तक यात्रा के लिए इंडिगो की उड़ानें बुक करने वाले ग्राहकों के लिए है। यह ऑफर 15 जनवरी, 2023 से 14 अप्रैल, 2023 के बीच उपलब्ध रहेगा।'सेल के तहत घरेलू उड़ानों के लिए 2,023 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,999 रुपये से किराए की पेशकश की जा रही है।
एयरलाइन ने कहा कि यह ऑफर सीमित इन्वेंटरी के तहत है और इसलिए यह कस्टमर्स के लिए सीटों की availability और इंडिगो द्वारा लगाई गई शर्तों के अधीन है। इस ऑफर को किसी अन्य ऑफर, स्कीम या प्रमोशन के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है और यह इंडिगो की ग्रुप बुकिंग पर भी मान्य नहीं है। ग्राहक इंडिगो के पार्टनर बैंक HSBC से भी कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।
बढ़ रहा इंडिगो का पैसेंजर बेस
आपको बता दें कि जनवरी-नवंबर 2022 के दौरान भारत में डोमेस्टिक एयरलाइनों द्वारा ले जाए गए यात्रियों की संख्या पिछले वर्ष 726.11 लाख थी, जो अब बढ़कर 1,105.10 लाख हो गई है। भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) आंकड़ों के मुताबिक यात्रियों की संख्या में 52.19 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है।
Read More- old coin: आपके पास अगर ये पुराना सिक्का है तो घर बैठे कमा सकते हैं 5 लाख रुपये, जानें पूरा प्रोसेस
Comments (0)