Vedanta-Foxconn Semiconductor Plant: कोरोना के बाद, चीन की स्थिति ने विश्व भर में सेमीकंडक्टर की कमी पैदा कर दी है। तब से सेमीकंडक्टर आपूर्ति के लिए चीन का विकल्प खोजा जाने लगा है। भारत अब इस शून्य को भरेगा। देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट जल्द ही गुजरात में शुरू होने वाला है, जिसका अर्थ है कि दुनिया भर के सेलफोन, टेलीविजन और बिजली के उपकरण जल्द ही 'मेड इन इंडिया चिप' द्वारा संचालित होंगे। यह प्लांट गुजरात के धौलेरा निवेश क्षेत्र में शुरू होगा। ये प्लांट अनिल अग्रवाल के वेदांता समूह और सेमीकंडक्टर सेक्टर की बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन (Vedanta-Foxconn Semiconductor Plant) द्वारा बनाया जाएगा।
1.54 लाख करोड़ का होगा इनवेस्टमेंट
गुजरात सरकार के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, वेदांता और फॉक्सकॉन (Vedanta-Foxconn Semiconductor Plant) ने इस उद्देश्य के लिए एक ज्वॉइंट वेंचर बनाया है। इस ज्वॉइंट वेंचर ने पिछले साल सितंबर में राज्य सरकार के साथ एक समझौता किया था। इस सुविधा के निर्माण के लिए राज्य में 1.54 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। ये देश के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े कॉरपोरेट निवेश में से एक है। इस प्लांट में सेमीकंडक्टर ही नहीं बल्कि डिस्प्ले मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट भी स्थापित होगी। वहीं ये देश की पहली सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चिरिंग यूनिट बनेगी।
लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
यह सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स (Vedanta-Foxconn Semiconductor Plant), जिसके निर्माण पर 1.50 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे, एक लाख लोगों को रोजगार देने का अनुमान लगा रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि गुजरात सरकार इस पहल की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अपना पूरा सहयोग देगी। इस परियोजना की सफलता सुनिश्चित करने के लिए, गुजरात सरकार सब्सिडी भी प्रदान कर रही है, जैसे भूमि खरीद पर जीरो स्टांप ड्यूटी, पानी और बिजली पर सब्सिडी आदि शामिल हैं।
निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ग्रीन निशान में, जानें दुनिया के बाजारों का हाल
Comments (0)