Business: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी की ओर से शुक्रवार को 380 कर्मचारियों (Swiggy laid Off Employees) की छंटनी कर दी गई है। कंपनी ने ये फैसला फूड डिलीवरी ग्रोथ धीमी होने के कारण लिया है। हालांकि कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रभावित कर्मचारियों को तीन महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा।
इसके साथ सभी को 100 प्रतिशत इंसेंटिव भी दिया जाएगा। कंपनी की ओर से ये फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब हाल ही एक अन्य कंपनी गो मैकेनिक के 70 प्रतिशत कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले भी कई बड़ी कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी की थी
न्यूज एजेंसी आएएनएस की ओर से देखे गए कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ श्रीहर्ष मजेटी की ओर से कंपनी के कर्मचारी को भेजे गए एक मेल में कहा गया कि फूड डिलीवरी ग्रोथ अनुमान से काफी कम है और मुनाफे के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अप्रत्यक्ष लागतों पर फिर से विचार करना होगा।
ओवरहायरिंग है वजह
सीईओ (Swiggy laid Off Employees) की ओर से भेजे गए मेल में आगे कहा गया कि हमने अप्रत्यक्ष लागतों को कम करने के लिए काम करना शुरु कर दिया है। गलत अनुमान के कारण हमने अधिक हायरिंग कर ली थी। इस कारण हमें कर्मचारियों की लागत को कम करना होगा।
तीन महीने का वेतन दिया जाएगा
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई प्रभावित कर्मचारियों को तीन महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। इसके साथ सभी को 100 प्रतिशत इंसेंटिव भी दिया जाएगा। हालांकि, ज्वाइनिंग और रिटेंशन बोनस का भुगतान नहीं किया गया जाएगा। इसके साथ कर्मचारियों को परिवार के नामित सदस्यों के साथ 31 मई, 2023 तक का मेडिकल इंश्योरेंस दिया जाएगा।
नुकसान में है कंपनी
कंपनी की घाटा साल दर साल परिचालन बढ़ने के साथ बढ़ता जा रहा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 3,629 करोड़ का घाटा दर्ज किया था, जो कि पिछले साल 1,617 करोड़ रुपये का था। हालांकि, कंपनी की आय में इस दौरान 131 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला था। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 5,705 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जोकि वित्त वर्ष 2020-21 में 2,547 करोड़ रुपये थी।
Read More- Retail Inflation Rate 2023: इस साल की पहली तिमाही में लोगों को महंगाई से मिल सकती है राहत
Comments (0)