सोने और चांदी के दामों में आज जोरदार उछाल देखी जा रही है। पिछले बहुत समय से सोने-चांदी की कीमतों पर छाई सुस्ती आज एक झटके में दूर हो गई है और सोना फिर से 51 हजार के ऊपर पहुंच गया है।
आज के ट्रेड में सोना सुबह 50,921 रुपये के भाव पर
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार की सुबह 24 कैरेट सोने का वायदा रेट 661 रुपये चढ़कर 51,271 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गया। पिछले दिनों सोने की कीमत में गिरावट देखी थी, लेकिन आज के ट्रेड में सोना सुबह 50,921 रुपये के भाव पर खुला और थोड़ी देर में ये 1.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51 हजार के स्तर को पार गया।
सुबह चांदी का वायदा रेट भी जोरदार तरीके से बढ़े
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह चांदी का वायदा रेट भी जोरदार तरीके से बढ़े। सुबह के कारोबार में चांदी 62,348 रुपये के भाव पर खुली और जल्द ही 2.38 फीसदी की बढ़त के साथ 63,840 रुपये के भाव पर पहुंच गई। इस दौरान चांदी की कीमत कल के बंद से 1,726 रुपये बढ़ा है। इससे पहले लगातार सत्रों में चांदी की कीमत नीचे जा रही थी और बुधवार को ये 61 हजार के आसपास कारोबार करने लगी थी।
ग्लोबर मार्केट में सोने और चांदी की मांग बढ़ गई
अमेरिकी केंद्रीय बेंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत की उछाल के बाद ग्लोबर मार्केट में सोने और चांदी की मांग बढ़ गई। अमेरिका के बाजार में सोने की हाजिर कीमत 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,901.66 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई है। एक दिन पहले ही सुबह के ट्रेड में सोना 1,860 डॉलर प्रति औंस के आसपास बिक रहा था। ग्लोबल मार्केट में सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी दिखी। आज सुबह चांदी का हाजिर भाव 3.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23.16 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। एक दिन पहले ये 22 डॉलर प्रति औंस के आसपास बिक रही थी।
ये भी पढ़े-
खाने के तेल पर मंहगाई में जल्द मिल सकती है राहत, सरकार उठा सकती है ये कदम
डॉलर ग्लोबल मार्केट में कमजोर होने लगा और सोने की कीमत बढ़ गई
अमेरिकी फेड रिजर्व ने अपनी ब्याद दरों में 0.50 प्रतिशत का इजाफा कर दिया, जिससे डॉलर ग्लोबल मार्केट में कमजोर होने लगा और सोने की कीमत बढ़ गई। फेड रिजर्व के मुखिया पॉवेल ने कहा कि, ब्याज में 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की गुंजाइश है। इससे पहले भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दिखी थी। 18 अप्रैल के बाद से अब तक सोना करीब 2,500 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका था, जबकि चांदी 8,800 रुपये फिसली थी।
Comments (0)