Income Tax Return: अप्रैल शुरू हो गया है और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR Filing) करने का टाइम शुरू हो गया है. अगर आप भी टैक्सपेयर हैं तो आपको इनकम और टैक्स अससेमेंट करना शुरू कर देना चाहिए. हालांकि टैक्स फाइलिंग का सीजन शुरू ही हुआ है, ऐसे में आपके पास अभी बहुत टाइम है, लेकिन आप जितनी जल्दी टैक्स फाइलिंग का काम निपटा लें उतना अच्छा होता है क्योंकि भारत में टैक्स रिटर्न फाइल करने में थोड़ी तैयारी की जरूरत होती है. आपको इसके लिए कई तरीके के डॉक्यूमेंट्स दिखाने होते हैं,
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. लोग लगातार वित्त वर्ष 2022-23 में की गई कमाई के तहत इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर रहे हैं. वहीं लोगों की अलग-अलग कमाई के हिसाब से अलग-अलग टैक्स स्लैब बने हुए हैं. उन टैक्स स्लैब के हिसाब से ही इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना होता है. वहीं इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए लोगों के पास जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए. इसके बिना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे.
वित्तीय लेनदेन Income Tax Return
अद्वितीय स्थायी खाता संख्या का उपयोग करके दर्ज की जाती है. इनकम टैक्स का भुगतान करते समय व्यक्ति को अपना पैन नंबर शामिल करना चाहिए. इसके अलावा व्यक्ति अपने कारोबार, बैंकों, म्यूचुअल फंड, फर्म आदि के लिए भी पैन कार्ड का इस्तेमाल करता है.
आसानी से हो जाएंगे काम Income Tax Return
यकर विभाग पैन के माध्यम से अलग-अलग संगठनों से वित्तीय जानकारी प्राप्त करता है, यह टैक्स इकट्ठा करने वाले को टैक्स संबंधी सभी कार्यों को विभाग के साथ संबद्ध करने में सक्षम बनाता है. नतीजतन टैक्सपेयर्स केवल एक स्थायी खाता संख्या दर्ज करके आपके सभी वित्तीय लेनदेन को आसानी से निपटा सकते हैं...
CM Himanta ने तेलंगाना में बीजेपी की रैली में लिया हिस्सा, यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर दिया बड़ा बयानhttps://ind24.tv/cm-himanta-took-part-in-bjps-rally-in-telangana-gave-a-big-statement-regarding-uniform-civil-code/
Comments (0)