देश में आज 16 दिन में 14वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। अब दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत 105.41 रुपये/लीटर और डीजल 96.67 रुपये हो गई है। देश में 16 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत 9.96 रुपये बढ़ी है।
पूरी दुनिया में पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े
मार्च 2022 में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे। चुनावी नतीजे आने के बाद 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना शुरु हुआ था। पेट्रोलियम मंत्री ने दामों की बढ़ोतरी पर दलील देते हुए कहा है कि पूरी दुनिया में पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े हैं।
ये भी पढ़े-
आज आम जन के मन में विश्वास है कि मोदी है तो मुमकिन है- सीएम शिवराज
और बढ़ सकते है रेट
क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपये का इजाफा करने की जरुरत थी। इस लिहाज से देखें तो पेट्रोल-डीजल की कीमत में अभी और 10 रुपये की बढो़तरी हो सकती हैं। मंहगाई की मार लगातार लोगों को परेशान कर रही है।
ये भी पढ़े-
बीजेपी के 42वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
CNG के फिर बढे़ दाम
आज से कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी CNG के दाम फिर बढ़ा दिए गए हैं। इसी के साथ दिल्ली में CNG के दाम 2.5 रुपये की बढ़त के बाद 66.71 रुपये प्रति किलो कतर दिए गए हैं। वहीं दिल्ली ही नहीं नोएडा में भी CNG के रेट बढे़ हैं। दिल्ली से सटे नोएडा गाजियाबाद में बीते 48 घंटो में CNG की कीमत में 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। नोएडा. गाजियाबाद में 66.68 रुपये, जबकि गुरुग्राम में 72.45 रुपये प्रति किलो का रेट हो गया है।
ये भी पढे़-
शेयर बाजार में गिरावट के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स 60,000 के नीचे फिसला
Comments (0)