budget facts: आज देश का आम बजट (budget 2023) पेश होगा। बजट से इस साल सभी को बहुत उम्मीदें हैं। आम जनता से लेकर गरीबों और किसानों तक हर किसी को उम्मीद है कि इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से उनके लिए कुछ अच्छा आएगा। हर बार की तरह इस बार भी मिडिल क्लास की नजरें इनकम टैक्स में छूट पर टिकी हुई है। इन सबके बीच में आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जहां पर आपको इनकम टैक्स नहीं देना होता है।
सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर के ज्यादातर देशों में टैक्स को मुख्य आय का जरिया माना जाता है। हालांकि, हर देश में टैक्स को अलग-अलग तरह से लिया जाता है जिनमें सबसे जरूरी लोगों की कमाई से लिया जाना वाला इनकम टैक्स होता है। अगर भारत की बात करें तो यहां पर लोगों की कमाई के अनुसार, टैक्स लिया जाता है। कम कमाई करने वाले को कम टैक्स देना होता है और ज्यादा कमाई करने वाले को यहां ज्यादा टैक्स देना पड़ता है।
सऊदी अरब Saudi Arab
सऊदी अरब (Saudi Arab) दुनिया का सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश है। सऊदी अरब के तेल का कारोबार पूरी दुनिया में फैला हुआ है, जिससे उसकी अच्छी कमाई होती है। इसी वजह से सरकार नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं लेती। लेकिन यहां पर नागरिकों से सोशल सिक्योरिटी पेमेंट्स (Social Security Payments) और कैपिटल गेन टैक्स (Capital Gain Tax) लिया जाता है।
कतर Katar
कतर (Katar) की गिनती अमीर देशों में की जाती है। यहां की सरकार भी अपने नागरिकों से किसी प्रकार का टैक्स नहीं लेती। यहां पर कैपिटल गेन्स (Capital Gains) और धन या संपत्ति ट्रांसफर करने के मामले में भी किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना होता।
ओमान Oman
ओमान (Oman) के पास भी तेल का बहुत बड़ा स्टॉक है, इस देश की गिनती भी दुनिया के अमीर देशों में होती है। तेल का बड़ा स्टॉक होने की वजह से यहा पर सरकार की अच्छी खासी कमाई होती है। इसलिए ओमान की सरकार अपने देशवासियों से इनकम टैक्स नहीं लेती। यहां पर टैक्स सिस्टम नहीं होने से नागरिकों को बहुत राहत हैं।
कुवैत Kuwait
कुवैत (Kuwait) में इनकम टैक्स की व्यवस्था नहीं है। सरकार यहां किसी भी देशवासी से इनकम टैक्स वसूल नहीं करती। यहां इनकम टैक्स से नागरिकों को जरूर राहत है लेकिन हर देशवासी को सोशल इंश्योरेंस में योगदान करना जरूरी है।
ब्रुनेई Brunei
दुनिया के साउथ ईस्ट एशिया में ब्रुनेई (brunei) पड़ता है जो तेल के भंडार वाले देश में से एक है। इस इस्लामिक किंगडम के लोगों को भी इनकम टैक्स नहीं भरना पड़ता है।
मालदीव Maldives
मालदीव (maldives) का भी नाम उन देशों में आता है जहां के लोग इनकम टैक्स नहीं भरते हैं। ये एक लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशंस भी कहलाता है। भारत के अलावा अन्य देश के काफी लोग भी यहां घूमने जाते हैं।
ये भी पढ़े- Economic Survey: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण
Comments (0)