भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। बैंकिंग, मेटल, एफएमसीजी, रिटेल शेयरों की तेजी के दम पर शेयर बाजार आज बढ़त के दायरे में ट्रेड कर रहा है। भारतीय एयरटेल की तेजी ने भी बाजार को सपोर्ट किया है।
कारोबार की शुरुआत
आज के कारोबार की शुरुआत तेजी पर हुई और एनएसई का निफ्टी 58.90 अंको की तेजी के बाद 0.36 प्रतिशत ऊपर 16318 पर खुला है। वहीं बीएसई का सेंसेक्स 236 अंको की उछाल या 0.44 प्रतिशत ऊपर चढ़ने के बाद 54554 के लेवल पर खुलने में कामयाब हुआ है।
सेक्टोरियल इंडेक्स
मेटल और पीएसयू बैंकों में अब लाल निशान में ट्रेड देखा जा रहा है और इनके अलावा बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। फार्मा में 1.16 प्रतिशत और फाइनेंशियल शेयरों में 0.87 प्रतिशत की उछाल देखी जा रही है।
चढ़ने वाले शेयर
आज भारती एयरटेल निफ्टी का टॉप गेनर है और इसमें 1.80 प्रतिशत की उछाल बनी हुई है। सन फर्मा 1.52 फीसदी और आयशर मोटर्स 1.5 प्रतिशत ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहे है। सिप्ला में 1.42 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस में 1.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है।
गिरने वाले शेयर
जेएयडब्ल्यू स्टील 1.07 प्रतिशत और पावर ग्रिड 1.05 प्रतिशत की गिरावट पर है। एनटीपीसी 0.93 प्रतिशत और कोल इंडिया 0.62 प्रतिशत गिरे हैं। टाटा स्टील में 0.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार देखा जा रहा है।
निफ्टी के शेयर
निफ्टी में आज 50 में से 37 शेयरों में तेजी के साथ तो 13 शेयरों में गिरावट के लाल निशान पर कारोबार हो रहा है। बैंक निफ्टी में 215 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34517 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है।
प्री-ओपनिंग में बाजार आज बढ़त
प्री-ओपनिंग में बाजार आज बढ़त दिखा रहा है। निफ्टी का लेवल 58.90 अंको की तेजी के बाद 0.36 प्रतिशत ऊपर 16318 पर है। वहीं बीएसई का सेंसेक्स 236 अंको की उछाल के बाद 54554 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
Comments (0)