Business: अदाणी ग्रुप के मालिक गौतम अदाणी (Gautam Adani) की ओर से हिंडनबर्ग रिपोर्ट को कंपनी को बदनाम करने की एक साजिश बताया है। ये रिपोर्ट गलत सूचनाओं के साथ कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार की गई थी और ऐसे समय पर सामने लाई गई जब ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज देश का सबसे बड़ा फॉलो ऑन पब्लिक इश्यू (FPO)लेकर आने वाली थी।
कंपनी को बदनाम करने के लिए लाई गई रिपोर्ट: Adani
अदाणी ग्रुप की एनुअल जनरल मीटिंग में गौतन अदाणी (Gautam Adani) ने कहा ये रिपोर्ट गलत सूचनाओं और आरोपों का एक संयोजन थी। इसमें से अधिकांश आरोप 2004 से लेकर 2015 तक के थे। उन सभी का निपटान उस समय कर दिया था। इसी रिपोर्ट को कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और बदनाम करने के लिए दुर्भावनापूर्ण से ऐसे समय पर लाया गया था, जब हम अपना एफपीओ लॉन्च करने वाले थे, ताकि हमारे स्टॉक्स को शॉर्ट किया जा सके।
कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत
अदाणी (Gautam Adani) ने कहा कि अदाणी ग्रुप की बैलेंस शीट, एसेट्स, कैशफ्लो लगातार मजबूत होता जा रहा है। कंपनी की नए बिजनेस को अधिग्रहण करने और नए बिजनेस शुरू करने की गति पूरे भारत में सबसे तेज है। हमारी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी हमारे गवर्नेंस के मापदंड को दिखाता है। हमारी अस्ट्रेलिया, इजराइल, बंगलादेश और श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय विस्तार ने इसे प्रमाणित किया है।
Comments (0)