जोमैटो से जुड़ी अहम खबरें सामने आ रही हैं। जोमैटो के सीईओ और को-फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) बुधवार को अर्बन कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। दीपिंदर गोयल अब होम सर्विस सेक्टर से जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं। ब्लिंकिट, जिसे दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) द्वारा नियंत्रित किया जाता है, अब खुद होम सर्विस सेक्टर में प्रवेश कर रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप ब्लिंकिट और जोमैटो का अब सीधा मुकाबला अर्बन कंपनी से होगा।
होम सर्विस सेगमेंट में रखेंगे कदम (Deepinder Goyal)
दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) को मार्च 2022 में अर्बन कंपनी के निदेशक मंडल में नामित किया गया था। ब्लिंकिट पहले से ही शेफकार्ट के माध्यम से होम शेफ सेवाएं ऑफर करती है। यह अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है कि किस तरह से ब्लिंकिट होम सर्विस सेगमेंट में प्रवेश करेगा। इस संबंध में कोई स्पष्टता नहीं है, और यह भी माना जा सकता है कि यह सेवा केवल ब्लिंकिट के प्लेटफॉर्म पर ही प्रदान की जाएगी। ब्लिंकिट ने कर्मचारियों के एक नए दस्ते को इकट्ठा किया है। होम सर्विस सेगमेंट शुरू करने के लिए कुछ कर्मचारियों को हायर कर लिया है।
जोमैटो को हुआ इतना नुकसान
दिसंबर तिमाही में जोमैटो का कुल घाटा 346.6 करोड़ रुपए था। पिछली तिमाही में कारोबार को 63.2 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी का कुल राजस्व 1,948.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की कुल आय 1,112 करोड़ रुपये से 75.2 प्रतिशत अधिक है। जोमैटो का नेट रनिंग डेफिसिट दिसंबर तिमाही में 366.2 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 488.8 करोड़ रुपए था।
क्रेडिट कार्ड से ट्रेन टिकट बुक करने पर मिलेगा ये बंपर ऑफर, ऐसे उठाए ऑफर का लाभ
Comments (0)