Vande Bharat Express: साल 2022 इंडियन रेलवे के लिए बहुत स्पेशल रहा। इस साल रेलवे ने अपनी सुविधाओं और सेवाओं को और भी बेहतर किया। रेलवे की कोशिश रही कि न्यूनतम दामों पर यात्रियों को सबसे उत्तम सेवाएं दी जाएं। साल 2022 में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) के नेटवर्क में काफी विस्तार देखने को मिला है। इस साल गांधीनगर- मुंबई दिल्ली-ऊना चेन्नई-मैसूर बिलासपुर- नागपुर और हावड़ा- नई जलपाईगुड़ी जैसे रूट्स पर ट्रेन को शुरु किया गया है।
3.5 गुना बढ़ा वंदे भारत ट्रेन का नेटवर्क
2022 में सितंबर में गांधीनगर- मुंबई, अक्टूबर में दिल्ली-ऊना, नवंबर में चेन्नई-मैसूर, दिसंबर में बिलासपुर- नागपुर और हावड़ा- नई जलपाईगुड़ी में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई है। इससे पहले देश में केवल दिल्ली- वाराणसी के बीच पहली और अक्टूबर में दिल्ली- कटरा के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई थी।
वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कई मामलों में देश की अन्य प्रीमियम ट्रेनों जैसे राजधानी और शताब्दी से खास है। ये रही इसकी सुविधाएं-
- ट्रेन पूरी तरह से AC हैं, जो काफी किफायती है।
- इसमें 16 कोच हैं, और यह ट्रेन सेल्प प्रोपल्ड इंजन पर चलती है।
- यह अन्य ट्रेन काफी तेज भी है, और 100 किलोमीटर की रफ्तार भी 52 सेकंड पकड़ लेती है।
- ट्रेन में ऑनबोर्ड वाई-फाई और जीपीएस आधारित उन्नत यात्री सूचना प्रणाली उपलब्ध कराई जाती है।
- इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें कोई यात्री बीच में नहीं चढ़ सकता है। ट्रेन के दरवाजे तभी खुलते हैं, जब गाड़ी पूरी तरह से रुक जाती है।
ये है रूट्स का किराया
1.दिल्ली से वाराणसी: 1,805 रुपये (चेयर कार) और 3,355 रुपये (एक्जीक्यूटिव कार)
2.दिल्ली से कटरा: 1,665 रुपये (चेयर कार) और 3,055 रुपये (एक्जीक्यूटिव कार)
3.गांधीनगर से मुंबई: 1,420 रुपये (चेयर कार) और 2,630 रुपये (एक्जीक्यूटिव कार)
4.दिल्ली से ऊना: 1030 रुपये (चेयर कार) और 1,950 रुपये (एक्जीक्यूटिव कार)
5.चेन्नई से मैसूर: 1,200 रुपये (चेयर कार) और 2,295 रुपये (एक्जीक्यूटिव कार)
6.बिलासपुर से नागपुर: 1,075 रुपये (चेयर कार) और 2,045 रुपये (एक्जीक्यूटिव कार)
7.कोलकाता- नई जलपाईगुडी- 1565 रुपये (चेयर कार) और 2825 रुपये (एक्जीक्यूटिव कार)
Read More- Income Tax: इनकम टैक्स जमा करने की लास्ट डेट आज, जल्द फाइल करे ITR
Comments (0)