भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई काम कर रही है। यही वजह है कि रोजाना करोड़ो यात्री ट्रेन से सफर करते है। सफर के लिए कई बार महीनों पहले टिकट बुक करा लेते हैं। लेकिन बहुत बार आखिरी वक्त तक आपका प्लान बदल जाता है और आपको जहां जाना था, वहां किसी दूसरे दिन जाना होता है। यानी कि आपका प्लान आगे बढ़ जाता है या कैंसिल हो जाता है। तो अब परेशान न हो, ट्रैवल डेट में बदलाव होने पर टिकट कैंसिल कराने की जरुरत नहीं है आप उसी ट्रेन में सफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको रेलवे का ये नियम पता होना चाहिए।
जानें रेलवे का नियम -
रेलवे के नियमानुसार आप टिकट कैंसिल कराए बिना भी सफर की तारीख को आगे या पीछे कर सकते हैं। अपने सफर की तारीख बदलने के लिए आपको ट्रेन छूटने से कम से कम 24 घंटा पहले बोर्डिंग स्टेशन के स्टेशन मैनेजर या कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन पर जाकर एप्लीकेशन देनी होगी। रेलवे की तरफ से यात्रा की तारीख बदलने की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से मिलती हैं।
कैसे करें बदलाव -
यात्रा के डेस्टिनेशन स्टेशन में भी आप बदलाव करा सकते हैं। जी हां, अपनी सहूलियत के मुताबिक अपने डेस्टिनेशन स्टेशन को बदलकर आप अपनी यात्रा को आगे बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको ट्रेन में मौजूद TTE से गंतव्य स्टेशन तक का टिकट खरीदना होगा। आपके पास जहां तक का टिकट है, आगे जाने के लिए आपको वहां से गंतव्य स्टेशन तक का टिकट लेना होगा।
ये भी पढ़े- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर दौरे पर, दौरे पर जाने से पहले किया ट्वीट, आ रहा हूं आपसे भेंट मुलाकात के लिए
Comments (0)