इस साल हवाई ईंधन या जेट फ्यूल के दाम में पहली बार कटौती की गई है और ये सस्ते हुए हैं। आज सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने एटीएफ के दाम में 1.3 प्रतिशत की कटौती की है और ये 1.23 लाख किलोलीटर से घटकर 1.21 लाख किलोलीटर पर आ गए हैं।
1 जनवरी के बाद से हवाईं ईंधन 62 प्रतिशत के करीब मंहगा हो चुका था
सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की 1 और 16 तारीख को विमान को ईंधन की कीमतों की समीक्षा करती हैं। इस साल 1 जनवरी के बाद से हवाईं ईंधन 62 प्रतिशत के करीब मंहगा हो चुका था और आज इस साल की पहली कटौती है। बता दें कि इससे पिछली बार यानी 16 मई को जेट फ्यूल के दाम में 5 प्रतिशत की इजाफा किया गया था जिसके बाद इसके दाम बढ़कर 123,039.71 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए थे।
दिल्ली में दाम 121,475. 74 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए है
आज एटीएफ के दाम में 5 प्रतिशत या करीब 1565 रुपये की कटौती हुई है ओर इसके बाद 123,039.71 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर दिल्ली में दाम 121,475. 74 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए है। दिल्ली में एटीएफ के दाम 1563.97 रुपये प्रति लीटर या 1564 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है।
ये भी पढे़- रायपुर : छत्तीसगढ़ में 1 और 2 जून को होगी कार्यशाला, सीएम भूपेश बघेल और मंत्री, सांसद रहेंगे मौजूद
Comments (0)