भारत के संसदीय इतिहास में यह पहली बार होगा जब आम बजट रविवार के दिन संसद में पेश किया जाएगा। 1 फरवरी 2026 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट प्रस्तुत करेंगी। इस फैसले ने बजट सत्र की तारीखों को लेकर चल रही तमाम अटकलों को पूरी तरह खत्म कर दिया है।
CCPA की मंजूरी के बाद तय हुआ कार्यक्रम
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स ने संसद के बजट सत्र की तारीखों को औपचारिक मंजूरी दे दी है। इसके तहत 28 जनवरी 2026 को राष्ट्रपति संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे, जिसके साथ बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत होगी।
29 जनवरी को पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण
बजट से ठीक एक दिन पहले, 29 जनवरी को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। यह दस्तावेज देश की आर्थिक स्थिति, विकास दर, चुनौतियों और आगामी संभावनाओं की झलक देता है और बजट की नीतिगत दिशा को समझने का आधार बनता है।
दो चरणों में चलेगा बजट सत्र
बजट सत्र का पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें बजट प्रस्तुति और प्रारंभिक चर्चा होगी। इसके बाद दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल के बीच चलेगा, जिसमें बजट प्रस्तावों पर विस्तृत बहस और विधायी कार्य पूरे किए जाएंगे।
निर्मला सीतारमण का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इसके साथ ही वह स्वतंत्र भारत की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी, जिन्होंने लगातार नौ बजट प्रस्तुत किए हों। यह बजट आज़ादी के बाद देश का 88वां आम बजट होगा, जिससे इसका ऐतिहासिक महत्व और बढ़ जाता है।
1 फरवरी की नई बजट परंपरा
वर्ष 2017 से केंद्र सरकार 1 फरवरी को सुबह 11 बजे बजट पेश करने की परंपरा का पालन कर रही है। इससे पहले बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था। यह बदलाव पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के कार्यकाल में किया गया था, ताकि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले ही बजट प्रस्तावों को लागू किया जा सके और विकास योजनाओं में तेजी लाई जा सके।
Comments (0)