जेट एयरवेज एक बार फिर से उड़ान भरने की तैयारियों में जुटा है। 3 साल बाद इस प्राइवेट एयरलाइन ने फिर से उड़ान भरी है। हालांकि ये टेस्टिंग उड़ान थी। 19 अप्रैल 2019 से जेट एयरवेज ने वित्तीय हालात खराब होने के बाद अपना ऑपरेशन बंद कर दिया था। लेकिन अब उम्मीद बढ़ गई है कि जल्द ही इसकी कमर्शियल उड़ान शुरु हो जाएगी।
जेट एयरवेज ने ट्वीट में लिखा कि, आज 5 मई को हमारा 29वां जन्मदिन है
जेट एयरवेज ने टेस्टिंग उड़ान का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। जेट एयरवेज ने ट्वीट में लिखा कि, आज 5 मई को हमारा 29वां जन्मदिन है। जेट एयरवेज ने फिर उड़ान भरी। ये हम सबके लिए बहुत ही इमोशनल दिन है। इसका हम सब बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ये दिन उन वफादार ग्राहकों के लिए बहुत खास है जिनके लिए जेट की दोबारा उड़ान शुरु होने का इंतजार भी मुश्किल हो रहा है।
ये भी पढ़े-
मिशन 2023 में जुटा भाजयुमो, प्रदेशभर में होगा यूथ कनेक्ट अभियान
एयरक्राफ्ट ने टेस्टिंग के लिए हैदराबाद से दिल्ली की उड़ान भरी थी
टेस्टिंग उड़ान हैदराबाद एयरपोर्ट से शुरु हुी थी और 90 मिनट बाद यहीं पर इसने लैंड किया। जेट एयरवेज की बोइंग 737-800 एयरक्राफ्ट ने टेस्टिंग के लिए हैदराबाद से दिल्ली की उड़ान भरी थी। इससे पहले जेय एयरवेज ने एविएशन सेक्टर के दिग्गज संजीव कपूर को अपना सीईओ और श्रीलंकन एयरलाइंस के सीईओ रहे विपुला गुनातिलेका को सीएफओ नियुक्त किया था। संजीव कपूर ने स्पाइसजेट को मुसीबत से उभारने के लिए बहुत योगदान दिया था। साथ ही ऑपरेशन्स के लिे 200 कर्मचारियों की नियुक्ति की थी।
Comments (0)