अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी आज गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं और इसका असर भारतीय सर्राफा बाजार पर भी आ रहा है। यहां सोना और चांदी दोनों लाल निशान में नजर आ रहे हैं।
MCX पर सोना
MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है और इसमें 100 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है। MCX पर सोना 121.00 रुपये या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,036 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। बता दें कि ये सोने का ये भाव जून वायदा के लिए है।
MCX पर चांदी
आज चांदी भी निचले दायरे में कारोबार कर रही है और ये कुछ सस्ती हुई है। चांदी के दाम आज 80.00 रुपये या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,896 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है। चांदी के ये दाम जुलाई वायदा ट्रेड के तहत लिए गए हैं।
दिल्ली में सोने का रेट
राजधानी दिल्ली में आज सोने के दाम में तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही है। सोने के 22 कैरेट और 24 कैरेट दोनों ही टाइप में आज तेजी देखी जा रही है। दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने के दाम 150 रुपये की तेजी के साथ 47,900 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं 24 कैरेट सोने के दाम 160 रुपये की तेजी के साथ 52,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहे हैं।
ये भी पढ़े- ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने नंगे पैर चलकर लिया सड़कों का जायजा, अफसरों को लगाई जमकर फटकार
मुंबई में सोने का रेट
मुंबई में आज 22 कैरेट सोने का दाम 150 रुपये की तेजी के साथ 47,900 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं 24 कैरेट सोने के दाम 160 रुपये की तेजी के साथ 52,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहे हैं।
ये भी पढ़े- मप्र में आंगनबाड़ी के बच्चों की मदद का अक्षय कुमार ने लिया संकल्प, दिए इतने रुपये
Comments (0)