ट्विटर का मालिक बनने के बाद एलन मस्क की तरफ से कई निर्णय लिए गए हैं जिनमें से एक ट्विटर के एक नए फीचर का ऐलान भी हुआ है। पिछले कई दिनों से ट्विटर पर एडिट बटन को लेकर चर्चाएं जोरो -शोरो पर थीं। इसे लेकर बहुत समय से कहा जा रहा था कि ट्वीट एडिट फीचर को सिर्फ ब्लू सब्सक्राइबर ही यूज कर सकेंगे। वहीं अब एलन मस्क ने एडिट फीचर का ऐलान करते हुए इससे संबंधित जानकारी भी दी है, जिसमें पता चला है कि इस फीचर का इस्तेमाल चुनिंदा यूजर्स ही कर सकते हैं।
वेरिफाइड यूजर्स
ट्विटर ने इसका इस्तेमाल करने वालों के वेरिफाइड यूजर्स के लिए हर महीने 19.99 डॉलर (1,647.54 रुपये) फीस लेने का निर्णय लिया है। द वर्ज, के मुताबिक एलन मस्क ने कर्मचारियों से कहा है कि वे समय सीमा के अंदर प्लेटफॉर्म पर पेमेंट वेरिफिकेशन शुरू करने की उनकी योजना को लागू करें या कंपनी छोड़ दें।
ट्विटर ब्लू की वैकल्पिक सदस्यता
बता दें कि कंपनी की अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए 4.99 डॉलर (411.27 रुपये) प्रति माह की ट्विटर ब्लू की वैकल्पिक सदस्यता, जो इसका इस्तेमाल करने वालों भी सत्यापित करती है, वो अब महंगी हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, वेरिफाइड कंज्यूमर्स के पास ब्लू टिक चेकमार्क रखने के लिए मौजूदा प्लान के चलते सदस्यता हासिल करने के लिए 90 दिन का वक्त होगा। एलन मस्क ने इस सुविधा को लॉन्च करने की समय सीमा 7 नवंबर तक तय की है।
शब्दों की सीमा को भी बढ़ाया जा सकता है
एलन मस्क व्यवसाय के कुल राजस्व का आधा हिस्सा कवर करने के लिए ट्विटर की सदस्यता बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। हाल ही में मस्क ने कहा था कि प्लेटफॉर्म का विस्तार कर इस पर लिखने के लिए 280 शब्दों की सीमा को भी बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही एलन मस्क ने कहा कि कंपनी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर पोस्ट किए जाने वाले वीडियो की लंबाई बढ़ाने पर विचार कर रही है।
ट्वीट को ऐसे करें एडिट
अगर आप भी अपने ट्वीट को एडिट करना चाहते हैं तो इसका ऑप्शन आपको ट्वीट में दिखने वाले ऑप्शन में दिखेगा। ऊपर दिखाई दे रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें। यहां आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे, जिनमें डिलीट ट्वीट के बाद दूसरा ऑप्शन एडिट ट्वीट का होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप अपने ट्वीट को बड़ी आसानी से एडीट कर सकेंगे।
Comments (0)