Business: नकारात्मक रुझान के चलते भारतीय शेयर बाजार (Infosys) के लिए पिछला हफ्ता नुकसान वाला रहा। बाजार की टॉप 10 सबसे अधिक मूल्यांकन वाली 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,17,493.78 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट में सबसे अधिक नुकसान इन्फोसिस को हुआ है।
इन कंपनियों के भी गिरे शेयर
इन्फोसिस के अलावा गिरने वाले शेयरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS),एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का नाम इन आठ कंपनियों में शामिल हैं। इसके अलावा आईटीसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस दौरान बीएसई के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स में 775.94 अंक या 1.28 प्रतिशत की गिरावट हुई।
ये है इन्फोसिस में शेयरों के गिरावट की वजह
इन्फोसिस (Infosys) का बाजार पूंजीकरण 66,854.05 करोड़ रुपये घटकर 5,09,215 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस के शेयर में गिरावट की बड़ी वजह चौथी तिमाही के खराब नतीजे रहे।
इन कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में इतनी गिरावट
एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 10,880.5 करोड़ रुपये गिरकर 9,33,937.35 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक को अपने मूल्यांकन से 10,462.77 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और इसका बाजार पूंजीकरण 6,17,477.46 करोड़ रुपये रह गया है। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 10,318.52 करोड़ रुपये घटकर 11,56,863.98 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 8,458.53 करोड़ रुपये घटकर 5,86,927.90 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 5,172.27 करोड़ रुपये घटकर 5,06,264.24 करोड़ रुपये रह गया।
इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 4,566.52 करोड़ रुपये कम होकर 15,89,169.49 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 780.62 करोड़ रुपये घटकर 4,26,635.46 करोड़ रुपये रह गया।
ITC और SBI को हुआ फायदा
आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 15,907.86 करोड़ रुपये बढ़कर 5,07,373.82 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 8,746.11 करोड़ रुपये बढ़कर 4,84,561.80 करोड़ रुपये हो गया।
ये है देश की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियां
रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी देश की सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का स्थान है।
Read More- WPI News: आम जनता को बड़ी राहत, खाने-पीने की चीजों के दाम गिरे
Comments (0)