ICICI Loan Case: वीडियोकॉन लोन घोटाले में घिरे ग्रुप के पूर्व MD वेणुगोपाल धूत को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी ने ये कार्यवाही वीडियोकॉन ग्रुप को ICICI बैंक से नियमों के खिलाफ जाकर लोन देने के मामले में की है। वहीं इससे पहले, शुक्रवार की शाम को ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की भी गिरफ्तारी हुई थी।
वीडियोकॉन लोन मामले में गिरफ्तार ICICI बैंक की पूर्व CEO और MD चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को शनिवार को CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने चंदा कोचर और दीपक कोचर को 3 दिन यानी 26 दिसंबर तक CBI रिमांड में भेज दिया था। इस मामले में आरोप है कि जब चंदा कोचर के हाथ में ICICI बैंक की कमान थीं, तब उन्होंने वीडियोकॉन ग्रुप को लोन दिया था। इसके बदले चंदा के पति दीपक कोचर की कंपनी नू रिन्यूएबल को वीडियोकॉन से निवेश मिला था।
बता दें कि वीडियोकॉन लोन मामले में CBI की तरफ से जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जा सकती है। चार्जशीट में वीडियोकॉन ग्रुप के वेणुगोपाल धूत के साथ कोचर दंपत्ति को भी नामजद किया जा सकता है।
ये भी पढ़े- Gwalior: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- वह ग्वालियर के नवरत्न थे
Comments (0)