- व्रत करने वाले लोगों का पूरा ख्याल रखेगा
- लोगों को नवरात्र स्पेशल खाना देने का निर्णय लिया
- मन का खाना ऑर्डर देकर मंगवा सकते हैं
नवरात्र के समय व्रत रखने वाले लोगों को ट्रेनों में सफर के दौरान किसी भी तरह की खाने पीने की समस्या नहीं होगी। भारतीय रेलवे यात्रा के दौरान व्रत करने वाले लोगों का पूरा ख्याल रखेगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने यात्रा के दौरान लोगों को नवरात्र स्पेशल खाना देने का निर्णय लिया है। लोग अपना मन का खाना ऑर्डर देकर मंगवा सकते हैं।
यात्रियों को व्रत का खाना दिया जाएगा
IRCTC के मुताबिक, 2 अप्रैल से शुरु होने वाले नवरात्र में सफर के दौरान यात्रियों को व्रत का खाना दिया जाएगा। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार मनपसंद खाना ई कैटरिंग से या फिर 1323 पर बुक कर सीट पर मंगवा सकेंगे। इस खाने में सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाएगा।
4 अलग-अलग तरह की थालियां
लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए 4 अलग-अलग तरह की थालियां उपल्ब्ध होंगी। इसकी कीमक 125 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच होने की संभावना है। इसके रेट IRCTC आज निश्चित कर देगा। ये सुविधा 500 के करीब उन ट्रेनों में उपल्ब्ध होगी, जिनमें IRCTC कैटरिंग की सुविधा दे रहा है।
ये भी पढ़े-
भारतीय रेलवे का संभावित मेन्यू
भारतीय रेलवे आपको मेन्यू में कुट्टु के पकौड़े और पूड़ी सब्जी, साबूदाना की खिचड़ी, लस्सी, फ्रेश जूस,(इसमें नमक, चीनी कुछ भी नहीं होगा ) फल, चाय, रबड़ी, ड्राईफ्रूड्स की खीर दे सकता है।
ये भी पढ़े-
दुनिया की नंबर-1 टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी ने महज 25 साल की उम्र में प्रोफेशनल टेनिस से लिया सन्यास
Comments (0)