भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखी जा रही है। गुरुवार सुबह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 395.71 अंक की तेजी के साथ 54,146.68 पर खुला। वहीं निफ्टी 16,113.75 अंक पर खुला।
शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही गिरावट देखी गई। कारोबारी सत्र को दौरान निफ्टी की टॉप गेनर्स में टाईटन, एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स रहें वहीं टॉप लूजर्स में सिपला, ब्रिटेनिया, रिलाइंस, रहें।
ग्लोबल शेयर बाजार
दूसरी ओर ग्लोबल शेयर बाजार में हुई लिवाली की वजह से अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 400 अंको की तेजी के साथ 70 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ। आईटी शेयर लगातार बाजार को मजबूती दे रहे है। यूरोपीय बाजार में 1.5 फीसदी तक की तेजी देखने के मिली है। एशियन मार्केट में भी मजबूती दिखाई दी।
ये भी पढ़े- पीटी उषा, इलैयाराजा,वीरेंद्र हेगडे और वी. विजयेंद्र प्रसाद को राज्यसभा मनोनीत होने पर पीएम मोदी ने बधाई दी
बुधवार को लंबे वक्त बाद बाजार में तेजी देखी गई
इससे पहले बुधवार को लंबे वक्त बाद बाजार में तेजी देखी गई। कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला बीएसई सेंसेक्स 616.62 अंक उछलकर 53,750.97 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 178.95 अंक की तेजी के साथ 15,989.80 अंक पर बंद हुआ।
ये भी पढ़े- एसएससी के इन पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ नया एग्जाम कैलेंडर, जानिए पूरी जानकारी
Comments (0)