शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स और निफ्टी में आज मुनाफावसूली के चलते गिरावट में ट्रेड हो रहा है।
कैसा है बाजार
आज सेंसेक्स में 208 अंकों की गिरावट के बाद 59,402 पर कारोबार खुला था और निफ्टी में 17,723 के लेवल पर ट्रेड की शुरुआत हुई हैं।
निफ्टी का हाल
निफ्टी के 50 में से 23 शेयरों में आज तेजी के साथ ट्रेड हो रह है और 27 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ ट्रेड हो रहा है। बैंक निफ्टी की बात करें तो 140.50 अंकों की गिरावट के बाद 37492 के लेवल पर लाल निशान में ट्रेड हो रहा हैं।
सेक्टरवार बाजार
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल देखें तो मीडिया शेयरों में 1.20 फीसदी का उछाल हैं और हेल्थ केयर सेक्टर 1.46 फीसदी चढ़ा हैं। रियलटी में 1.04 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की जा रही हैं। गिरावट वाले शेयरों में आईटी इंडेक्स 1.01 प्रतिशत की गिरावट दिखा रहा हैं।
चढ़ने वाले शेयर
आज के चढ़ने वाले शेयर में सिप्ला 1.70 प्रतिशत की बढ़त दिखा रहा हैं। एनटीपीसी में 1.47 प3तिशत की जेती देखी जा रही हैं। और डॉ. रेड्डीज लैब्स में 1.18 प्रतिशत की उछाल देखी जा रही हैं। इसके अलावा आदानी पोर्ट्स में 1.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा हैं। डीवीज लैब्स में 0.91 प्रतिशत की तेजी दर्ज की जा रही हैं।
ये भी पढ़े-
गिरने वाले शेयर
टाइटन में 2.23 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही हैं और एचडीएफसी में 1.71 प्रतिशत की नरमी देखी जा रही है। यूपीएल 1.67 फीसदी गिरा है और एचडीएफसी बैंक 1.40 प्रतिशत नीचे गिरकर कारोबार कर रहा हैं। विप्रो में 1.24 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही हैं।
Comments (0)