डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार को 5 पैसे की गिरावट देखने को मिली। घरेलू मुद्रा में गिरावट की बड़ी वजह कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती और अमेरिकी मुद्रा में तेजी को बताया जा रहा है। फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि महीने का आखिरी समय होने के कारण घरेलू मुद्रा के मुकाबेल अमेरिकी डॉलर की मांग आयतकों की ओर से अधिक देखने को मिली है, जिसके कारण रुपये में कमजोरी देखी गई है।
कैसा रहा रुपये में कारोबार?
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, रुपया 82.23 के स्तर पर खुला था। कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये ने 82.21 के उच्चतम स्तर और फिर 82.29 के न्यूनतम स्तर को छुआ। इस तरह डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर बंद हुआ। शुक्रवार के सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.18 पर बंद हुआ था।रुपये में जारी रह सकती है कमजोरी
कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर के पार पहुंच गई है और कच्चा तेल लगातार इस स्तर के ऊपर बना हुआ है। इस कारण आयातकों की ओर से डॉलर के मांग बढ़ने की संभावना बनी हुई है, जिस कारण आने वाले समय में रुपये पर दबाव देखा जा सकता है। बता दें, कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत बढ़कर 85.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अमेरिकी मुद्रा की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 101 के पार चल गया है, जो कि डॉलर की मजबूत स्थिति को दर्शाता है।भारतीय बाजारों का हाल
घरेलू इक्विटी बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 367.47 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 66,527.67 अंक पर और एनएसई निफ्टी 107.75 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 19,753.80 पर बंद हुआ।Read More: कम हो गई सोने की कीमत, जानिए किस शहर में सस्ता मिल रहा है गोल्ड
Comments (0)