- दामों में गिरावट देखी जा रही है
- निवेश को लेकर उत्साह में कमी देखी जा रही
- दोनों ही गिरावट के लाल निशान में ट्रेड कर रहे
आज सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखी जा रही है और डॉलर के चढ़ते दामों से इसमें निवेश को लेकर उत्साह में कमी देखी जा रही है। इन्वेस्टर डॉलर में ज्यादा निवेश कर रहे हैं। और सोने की डिमांड अपेक्षाकृत कम हुई है। इस कारण से आज सोना और चांदी दोनों ही गिरावट के लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।
सोने की ये गिरावट 0.11 प्रतिशत की हैं
सोना आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 57 रुपये कम होकर कारोबार कर रहा है और सोने की ये गिरावट 0.11 प्रतिशत की हैं। सोना 51,322 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है। चांदी देखे तो इसमें 168 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी जा रही है। आज MCX पर चांदी 0.25 प्रतिशत के साथ 67,524 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।
1920 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार
आज कॉमैक्स पर गोल्ड के रेट देखें तो 1920 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। और चांदी में 24.89 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
ये भी पढे़-
भारतीय रेलवे का तोहफा, नवरात्रों में चलती ट्रेनों में मिलेगा व्रत का खाना
ऊपरी स्तर से 4000 रुपये सस्ता
बता दें कि इस बार की तेजी में सोने ने 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर लिया था और आज के रेट के हिसाब से देंखे तो ये ऊपरी स्तर से 4000 रुपये सस्ता होकर कारोबार कर रहा है। जानकारों का मानना है कि सोने के रेट अभी और नीचे जा सकते हैं और इसके लिए ग्लोबल कारण जिम्मेदार होंगे। देश में फिलहाल शादियों के चलते आने वाली डिमांड भी कम है और अक्षय तृतीया 3 मई को है। जिसमें वक्त है। लिहाजा सोने-चांदी की मांग भी ज्यादा नहीं है तो लोकल कारणों से भी गोल्ड के रेट को कोई सर्पोट नहीं मिल पा रहा है।
Comments (0)