ग्लोबल मार्केट में मिल रहे संकेत और अमेरिकी बाजार में तेजी के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी दिख रही है। हफ्ते में 5वें कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 366 अंको की तेजी के साथ 59,141 के स्तर पर खुला है। जबकि NSE का निफ्टी 103 अंक चढ़कर 17,625 के स्तर पर खुला है।
बाजार का आज का हाल-
BSE में आज शुरुआत में कुल 1,541 कंपनियों में कारोबार शुरु हुआ। जिसमें से करीब 1,081 शेयर तेजी तो 369 गिरावट के साथ खुली। वहीं 91 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। 99 शेयर में आज सुबह से ही अपर और 30 शेयरों में लोअर सर्किट लगा हैं।
आज के चढ़ने वाले शेयर-
आज के चढ़ने वाले शेयर की बात करें तो कोल इंडिया, टाइटन, महिंद्रा, जेएसडब्ल्यु, टेक महिंद्रा, हिंडाल्कों, टाटा स्टील, इंफोसिस, विप्रो, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनैंस समेत कई कंपनियों के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
ये भी पढे़- भोपाल: सोने के दामों में आया उछाल, जानिए 10 ग्राम सोना कितने रुपये में मिल रहा
आज के गिरने वाले शेयर-
आज के गिरने वाले शेयर की बात करें तो आईशर मोटर्स, भारती एयरटेल, श्री सीमेंट्स, नेस्ले, अपोलो हॉस्पिटल, सिप्ला, समेत कई कंपनियों के शेयर्स में नरमी की रुख हैं।
Comments (0)