Business: 1 जनवरी 2023 (1 January 2023) यानी आज से नए साल की शुरूआत हो चुकी है। हर साल अपने साथ कुछ नये और महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आता है। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है। आपको बता दें कि 1 जनवरी से कई सरकारी नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इन बदलावों में छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज, कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट, गाड़ियों के दाम और बैंक लॉकर शामिल हैं।
गैस सिलेंडर के दाम
आपको बता दें कि सरकार 1 जनवरी, 2023 से देश में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए है। 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा हुआ है। अब दिल्ली में यह 1769 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये का मिल रहा है।
छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज
केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में इन्वेस्ट करने वाले लोगों को इस बार नए साल का तोहफा दिया है। आपको बता दें कि सरकार की ओर से ब्याज दर में 1.1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद पोस्ट ऑफिस के एक साल के टर्म डिपाजिट पर ब्याज 5.50 प्रतिशत से बढ़कर 6.60 प्रतिशत हो गया है। वहीं, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर ब्याज 7.00 प्रतिशत, किसान विकास पत्र पर ब्याज 7.20 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर 8.00 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।
गाड़ियों के दाम में इजाफा
देश में एक जनवरी 2023 (1 January 2023) से कई बड़े ब्रांड्स ने अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी है। इसमें टाटा, हुंडाई, किआ, एमजी मोटर्स, मर्सिडीज और ऑडी का नाम शामिल हैं। इन कंपनियों ने 90,000 रुपये से लेकर पांच प्रतिशत तक अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाए हैं।
RBI के बैंक लॉकर के बदले नियम
आरबीआई (RBI) की ओर से बनाए गए बैंक लॉकर के नए नियम आज से लागू हो गए हैं। इसके बाद बैंक लॉकर में रखे गए सामान में कोई नुकसान होता है, तो फिर बैंक की जिम्मेदारी तय होगी। अगर आपका पहले से ही बैंक में लॉकर है, तो फिर आपको नया लॉकर एग्रीमेंट भी बैंक के साथ साइन करना होगा।
हेल्थ इंश्योरेंस में हुआ ये बदलाव
नए साल में हेल्थ सेक्टर में भी बदलाव हुए है। आपको बता दें कि अब से हेल्थ इंश्योरेंस कराते समय केवाईसी (KYC) को अनिवार्य कर दिया गया है। इससे क्लेम के प्रोसेस में तेजी आएगी। वहीं, पॉलिसी को रिन्यूएबल और अपडेट करने में पहले के मुकाबले आसानी होगी।
Read More- Post Office scheme : इन स्कीम में होगी पहले से ज्यादा कमाई, जानें कितना मिलेगा ब्याज
Comments (0)