Boeing aircraft: भारतीय विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया (Air India) जल्द ही अमेरिका से 220 बोइंग विमान (Boeing aircraft) खरीदने वाली है। इस पर 34 अरब रुपए खर्च होंगे। पिछले 17 साल में पहली बार Air India विमान खरीदने जा रही है। टाटा समूह के स्वामित्व में आने के बाद ये पहला ऑर्डर है। इससे पहले 2005 में 111 विमानों के खरीद का ऑर्डर दिया था। इसमें 68 विमानों का ऑर्डर बोइंग को और 43 का एयरबस को ऑर्डर मिला था। 27 जनवरी 2022 को टाटा ने एयर इंडिया को खरीदा था।
समझौते की बेहद तारीफ की
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस समझौते की बेहद तारीफ की है। उन्होंने इस समझौते को ऐतिहासिक बताया है। जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका विनिर्माण क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व कर सकता है और करेगा। मुझे आज एयर इंडिया और बोइंग के बीच हुए समझौते और खरीद की घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। बाइडेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर वे भारत और अमेरिका के बीच के संबंध को और गहरा करने की उम्मीद कर रहे हैं।
फ्रांस की एयरबस से 250 विमान भी खरीदने की भी घोषणा
एयर इंडिया ने फ्रांस की एयरबस से 250 विमान भी खरीदने की भी घोषणा की है। यह जानकारी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैंक्रो को इस बड़ी डील के लिए बधाई दी है। बता दें कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा एयर इंडिया और एयरबस साझेदारी मीटिंग में शामिल हुए थे।
वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा और अन्य नेताओं ने भी इस डील पर अपने विचार व्यक्त किए।
ये भी पढ़े- Women’s T20 World Cup 2023: भारत-वेस्टइंडीज का मुकाबला आज, वर्ल्डकप में दोनों टीम ने 1-1 मुकाबले जीते हैं
Comments (0)