बीजेपी मध्य प्रदेश में ‘मिशन 29’ की तैयारियों में जुट गई हैं। एमपी के 7 शहरों में भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा वॉर रूम बनेगा। इस वॉर रूम से सोशल मीडिया, आईटी, मीडिया सेंटर सहित चुनावी रणनीति संचालित होगी। लोकसभा प्रत्याशियो को वॉर रूम प्रभारी को हर दिन की जानकारी देनी होगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन और इंदौर में वॉर रूम तैयार किया जाएगा। जहां से चुनावी रणनीति संचालित की जाएंगी। इस वॉर रूम में बीजेपी मीडिया विभाग के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी तैनात होंगे। साथ ही दिल्ली से तय की गई रणनीति वॉर रूम के द्वारा लोकसभा प्रत्याशियों तक पहुंचाई जाएगी।
29 लोकसभा स्तर पर बैठकें होंगी
बीजेपी राम मंदिर लोकार्पण के अगले दिन से लोकसभाओं में उतरेगी। अनुमान है कि 27 जनवरी से लोकसभावार बैठकें शुरू हो सकती हैं। सभी 29 लोकसभा स्तर पर बैठकें होंगी। इसके बाद सातों क्लस्टर पर बैठकें की जाएगी। जिसमें 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का टारगेट दिया जाएगा। प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा पूरा चुनाव संभालेंगे। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के भी दौरे होंगे।Read More: जेसी मिल के मजदूरों के लिए खुशखबरी, कलेक्टर ने बनाई 8 सदस्यीय कमेटी
Comments (0)