मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में बड़े नेताओं का एमपी में आना तेज हो गया है। पीएम मोदी भी लगातार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी ने ग्वालियर चंबल की जनता को संबोधित करते हुए विकास की उपब्धियां गिनाई। पीएम मोदी के दौरे के बाद अब कमलनाथ ने एंट्री मार ली हैं। कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर शिवराज सरकार एवं उनके भ्रष्टाचार का उजागर कर दिया है। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश को सालों से अपनी कई “कु–गारंटियों” से त्रस्त करने वाले शिवराज जी ने आज देश के प्रधानमंत्री से फिर असत्य भाषण दिलवा दिया।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, मध्यप्रदेश को सालों से अपनी कई "कु–गारंटियों" से त्रस्त करने वाले शिवराज जी ने आज देश के प्रधानमंत्री से फिर असत्य भाषण दिलवा दिया। मोदी जी कह कर गए कि एमपी को टॉप 3 में लाना है, पर शिवराज जी तो अपनी कु–गारंटी से मध्यप्रदेश को नंबर 1 पहले ही बना चुके हैं –
1- माताओं और बहनों से दुष्कर्म के मामलों में एमपी पिछले 18 साल में 15 बार नंबर 1 है
2- अबोध बालक–बालिकाओं से अपराध के मामले में एमपी टॉप पर है
3- आदिवासी अत्याचार में नंबर वन
4- घोटालों में नंबर वन
5- भ्रष्टाचार में नंबर वन
6- दलित उत्पीड़न में आगे
7- बुजुर्ग अत्याचार में नंबर 2
8- कर्ज लेने में टॉप
9- घोषणाओं में टॉप
10- झूठ बोलने में टॉप
11- नौटंकी में टॉप
12- महंगाई में टॉप
जनता समझदार है
इतने क्षेत्रों में एमपी को टॉप पर लाने के बाद और किन क्षेत्रों में इसी तरह से टॉप पर लाने के लिए जनता का वोट चाहिए। जनता समझदार है और सच्चाई देख रही है, सच्चाई का साथ देने का मन बना चुकी है।Read More: भोपाल गैस कांड की दोषी कंपनी डाउ केमिकल के प्रतिनिधि पहली बार होंगे पेश
Comments (0)