अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला के आगमन के दो साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान मंदिर में देश-विदेश से लगभग 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस भीड़ में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और VVIPs के साथ-साथ आम श्रद्धालु भी शामिल रहे।
श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही
मंदिर प्रशासन ने बताया कि हर साल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। विशेष अवसरों और उत्सवों पर श्रद्धालुओं की भीड़ विशेष रूप से देखने लायक होती है। राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला के आगमन के बाद से ही यह स्थल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का केंद्र बन गया है। मंदिर में नियमित पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रम चलते रहते हैं, जिससे श्रद्धालुओं का आकर्षण लगातार बना हुआ है।
व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष ध्यान
अयोध्या के प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए ऑनलाइन दर्शन, व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है, ताकि हर श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सके। मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने कहा कि यहाँ आकर उन्हें आध्यात्मिक शांति और उत्साह का अनुभव हुआ। राम मंदिर अब विश्वभर के हिंदू धर्मावलंबियों के लिए प्रमुख तीर्थ स्थल बन चुका है।
Comments (0)