ग्वालियर से अयोध्या जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. अब वे आसानी से यहां से अयोध्या जा सकेंगे. 16 जनवरी को ग्वालियर से अयोध्या के बीच फ्लाइट शुरू होगी. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 3 बजे नई फ्लाइट का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे. एयर इंडिया की यह फ्लाइट तीन घंटे में दिल्ली से होते हुए अयोध्या जाएगी. फ्लाइट सुबह 8:15 पर ग्वालियर से रवाना होकर 11.20 बजे अयोध्या पहुंचेगी. इस फ्लाइट में 180 यात्री बैठ सकेंगे. ग्वालियर से अयोध्या तक का किराया 5500 रुपये होगा. बस से अयोध्या जाने में 11 घंटे का सफर तय करना पड़ता है. इस तरह अब 4 शहर अयोध्या से बाय एयर जुड़ जाएंगे.
एअर इंडिया एक्सप्रेस पहले ही ये घोषणा कर चुकी थी कि वह तीन शहरों से अयोध्या के लिए सीधे फ्लाइट चलाएगी. बेंगलुरु और कोलकाता से अयोध्या के बीच 17 जनवरी से सीधी फ्लाइट शुरू होगी. एअर इंडिया दिल्ली और अयोध्या के बीच 30 जनवरी से सीधी फ्लाइट शुरू करेगी. बेंगलुरु-अयोध्या फ्लाइट 17 जनवरी को सुबह 8.05 मिनट पर बेंगलुरु से उड़ेगी और 10.35 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी. वहीं अयोध्या से दिन में 3.40 मिनट पर फ्लाइट उड़ान भरकर बेंगलुरु 6.10 मिनट पर पहुंचेगी. इसी तरह अयोध्या से कोलकाता की पहली फ्लाइट 17 जनवरी को सुबह 11.05 मिनट पर उड़ान भरकर दिन में 12.50 पर कोलकाता पहुंचेगी. कोलकाता से दिन में 1.25 मिनट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उड़ेगा और अयोध्या दिन में 3.10 मिनट पर उतरेगा. एयर इंडिया ने इन फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू कर दी हैं.
ग्वालियर से अयोध्या जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर
Comments (0)