CG NEWS : महासमुंद। जिले के बसना थाना पुलिस की टीम ने जुआ खेल रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। उनके पास से नगदी रकम के साथ-साथ 5 दो पहिया वाहन और 6 मोबाइल बरामद किया है। बसना थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बोहारपार में डोंगरी के नीचे पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 6 व्यक्ति को जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस नाम पता पुछने पर अपना नाम श्याम कुमार स्वर्णकार निवासी सिंघनपुर, कमलेश निवासी सिंघनपुर, किशोर साहू निवासी छुईपाली, सुरेन्द्र नर्मदा निवासी छुईपाली, नित्यानंद साहू निवासी छुईपाली, सम्पत भोई निवासी गौरटेक बताये। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 41 हजार 270 रूपये, 52 पत्ती तास एवं घटना स्थल से 05 नग मोटर सायकल किमती 4 लाख रुपए तथा 06 नग मोबाईल किमती 70 हजार रूपये, कुल किमती 5 लाख11 हजार 270 रूपये को जब्तकर आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह सचिव और पूर्व डीजीपी ने हाईकोर्ट से मांगी माफी, जानिए क्या है वजह
Comments (0)